Chomu News: भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने खाद की किल्लत को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कही बड़ी बात
Chomu News: प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश के कई शहरों में ब्लैक में खाद बेचा जा रहा है.
Chomu: प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश के कई शहरों में ब्लैक में खाद बेचा जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने का काम कर रही है. जब प्रदेश के किसानों को खाद की आवश्यकता थी तब अधिकारियों ने केंद्र सरकार को डिमांड नहीं भेजी.
साथ ही खाद की डिमांड बढ़ने लगी तो अधिकारियों ने 8 मेट्रिक टन खाद की डिमांड भेजी. फिर भी केंद्र की सरकार ने 12 मेट्रिक टन खाद राजस्थान में भेजा. यानी डिमांड से ज्यादा खाद भेजने के बावजूद भी राजस्थान की सरकार किसानों को खाद की आपूर्ति नहीं कर पाई. प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है.
Reporter: Pradeep Soni