Rajasthan Board Class 5th Result  : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पांचवी के नतीजे जारी कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने पांचवी के नतीजे जारी किए. इसके बाद मंत्री कला में परीक्षा में पास हुए छात्रों से फोन पर संवाद किया और उन्हें बधाई भी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस परीक्षा में 14 लाख 60 हजार 130 छात्र-छात्राएं शामिल हुए पांचवी की परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ है जिन छात्र की सप्लीमेंट्री आई है उनको परीक्षा के बाद अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा.


86 प्रतिशत से सौ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को ए ग्रेड दिया गया है. 71 से 85 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को बी ग्रेड दिया गया है. 51 से 70 प्रतिशत वालों को सी ग्रेड, 33 से 50 प्रतिशत वालों को डी ग्रेड दिया गया है. इससे कम अंक वाले स्टूडेंट्स को ई ग्रेड दिया गया है. ई ग्रेड वाले स्टूडेंट्स को सप्लीमेंटरी एग्जाम देना होगा. सप्लीमेंट्री में फेल होने पर भी उन्हें छठी कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा.


 



कुछ परीक्षार्थी 14,28,553 
उत्तीर्ण हुए
छात्र - 7,45,316 
छात्राये - 6,83,237


पहले शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
कक्षा पांचवीं के परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
कक्षा पांच का चयन करें, अपना जिला चुनें और रोल नंबर दर्ज करें.
आपका रिजल्ट सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.


यह भी पढ़ेंः 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ये बड़ा ऐलान, पूरे राजस्थान के लिए है ये बड़ी सौगात


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तूफान-आंधी के साथ बारिश का कहर, 27 जिलों में अलर्ट