Rajasthan Breaking News: अजमेर के मदार में ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. ट्रेन संख्या 12548 साबरमती यानी(अहमदाबाद) से आगरा जा रही ट्रेन में यह हादसा हुआ. मदार स्टेशन पर ट्रेन का इंजन और 4 जनरल कोच पटरी से उतर गए. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हादसे के 1 घंटे तक रेलवे का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्री हादसे के बाद मौके पर परेशान होते रहे, जबकि उन्हें अस्पताल ले जाने या बचाकर ले जाने के लिए कोई दल नहीं आया. वहीं रेलवे प्रशासन का दावा है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और जो भी घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. 


यह भी पढे़ं- Rajasthan live News: अजमेर के मदार में ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, BJP प्रदेशाध्यक्ष CP जोशी जाएंगे दिल्ली


 


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि डिब्बों को पुनः पटरी पर लाने का कार्य तेजी से चल रहा है. यात्री हेल्पलाइन नंबर 0145-2429645 पर जानकारी ले सकते हैं.


मदार में रेल हादसे से ट्रेनों के संचालन पर असर.
- 6 ट्रेनों का संचालन रद्द


- 12065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला आज रद्द
- 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट आज रद्द


- 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी आज रद्द
- 09639 अजमेर-रेवाडी आज रद्द


- 19735 जयपुर-मारवाड आज रद्द
- 19736 मारवाड़-जयपुर आज रद्द


- 12915 साबरमती-दिल्ली परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
- अजमेर को छोड़कर दौराई-मदार से होकर चलेगी.


- 17020 हैदराबाद-हिसार बदले मार्ग आदर्श नगर-मदार से चलेगी.