'इमोशनल कोहली पर करो हमला', विराट को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा का माइंड गेम, भारतीय फैंस होंगे आगबबूला!
Advertisement
trendingNow12518075

'इमोशनल कोहली पर करो हमला', विराट को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा का माइंड गेम, भारतीय फैंस होंगे आगबबूला!

IND vs AUS 1st Test Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद भारतीय टीम पर जीत का दबाव है.

'इमोशनल कोहली पर करो हमला', विराट को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा का माइंड गेम, भारतीय फैंस होंगे आगबबूला!

IND vs AUS 1st Test Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद भारतीय टीम पर जीत का दबाव है. टीम इंडिया पहले ही ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीत चुकी है. 2018-19 और 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. अब टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगी. ऑस्ट्रेलिया की पिचें भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मुश्किल रही हैं.

मैक्ग्रा ने दिया गुरुमंत्र

सीरीज से पहले दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों, मीडिया और एक्सपर्ट के बीच जुबानी जंग जारी है. खासकर ऑस्ट्रेलिया के एक से एक बढ़कर एक खिलाड़ी टीम इंडिया पर हमला कर रहे हैं. रिकी पोंटिंग, टिम पेन के बाद इस लिस्ट में दुनिया के महान फास्ट बॉलर ग्लेन मैक्ग्रा भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि वह इमोशनल कोहली पर सीरीज के दौरान हमला करे.

कोहली पर दबाव डालें: मैक्ग्रा

मैक्ग्रा ने पैट कमिंस और उनकी टीम से कहा है कि वे टेस्ट सीरीज में विराट कोहली पर दबाव डालें. इस महान बॉलर ने कोड स्पोर्ट्स से कहा, "मैं बिना किसी शक के कह सकता हूं कि खुद को मजबूत करने के लिए आपको कुछ करना होगा. खासतौर पर जिस तरह न्यूजीलैंड ने 0-3 से हराया है. भारत पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव डालना होगा. यह देखना होगा कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं.''

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ से फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया का दिग्गज बैटर हुआ फिट, पर्थ टेस्ट में करेगा ओपनिंग!

'वह अपनी भावनाओं से लड़ रहे हैं'

36 वर्षीय कोहली ने अपने पिछले 60 टेस्ट मैचों में औसतन 31.68 रन बनाए हैं, लेकिन इस कैलेंडर वर्ष में यह औसत गिरकर छह टेस्ट मैचों में 22.72 हो गया है. हालांकि, कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने चार दौरे पर 54.08 की औसत से रन बनाए हैं. मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहा, ''अगर आप कोहली पर हार्ड जाते हैं तो वह भावुक हो सकते हैं. वह अपनी भावनाओं से लड़ रहे हैं. ऐसे में पता नहीं क्या हो जाए. मुझे लगता है कि वह थोड़े दबाव में हैं और अगर उन्हें शुरुआत में कुछ कम स्कोर मिलते हैं तो वह वास्तव में दबाव महसूस कर सकते हैं.''

ये भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट में कौन लेगा रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जगह? 3 चौंकाने वाले नाम आए सामने

मैक्ग्रा के बाद शास्त्री का बयान

मैक्ग्रा ने कहा, ''मुझे लगता है कि वह काफी भावुक खिलाड़ी हैं. जब वह ऊपर होते हैं तो वह काफी ऊपर होते हैं और जब वह नीचे होते हैं, तो वह थोड़ा संघर्ष करते हैं.'' दूसरी ओर, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोहली हालिया फॉर्म में गिरावट को दूर करेंगे और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाएंगे. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो पर कहा, "खैर, किंग अपने एरिया में वापस आ गया है. यही मैं आलोचकों से कहूंगा.''

Trending news