Rajasthan BSP Candidate List: बसपा ने जारी की 47 प्रत्याशियों एक और सूची, डूंगरपुर से जीवनलाल को, मकसूद मंसूरी को झालरापटान से मैदान में उतारा
Rajasthan BSP Candidate List: राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार शाम 47 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. बसपा ने किसको कहां से उतारा, देंखे पूरी लिस्ट
बसपा ने 27 अक्टूबर को 20 उम्मीदवारों के नाम जारी की थी. कुल मिलाकर अब तक बसपा ने 67 उम्मीदवारों के नाम की धोषणा कर दी है. बसपा ने जो लिस्ट जारी की है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ झालरापाटन से मकसूद मंसूरी को मैदान में उतारा है. वहीं डूंगरपुर से जीवनलाल को मैदान में उतारा है. जबकि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ टोंक से अशोक कुमार उतारा है.
बसपा ने किसको कहां से उतारा, जानें
बसपा ने 47 सीटों पर जारी लिस्ट में मंडावा से सद्दीक खान, माधोपुर से मंगलचंद यादव, बगरू से भवानी शंकर, सलूम्बर से कन्हैयालाल, उदयपुर शहर से राजकुमार यादव, निम्बाहेड़ा से राधेश्याम मेघवाल, बाड़ी से जसवंत गुर्जर, किशनगढ़ वास से सिमरत कौर, बड़ी सादड़ी से भवानीलाल, बेगूं से ओंकार सिंह, कपासन से बालू नायक, चित्तौड़गढ़ से रामेश्वर बैरवा, राजसमंद से विनोद सोनवाल, धरियावाद से कन्यालाला मीणा, डूंगरपुर से जीवनलाल, सागवाड़ा से दलजी मीण, बागीदौरा से प्रवीण, बांसवाड़ा से प्रकाश चरकोटा, डग से डालूराम, झालरापाटन से मकसूद मंसूरी, खानपुर से संजू, मनोहर धाना से चंद्रसिंह, सांगोद से आचार्य धनराज शर्मा, लाडपुरा से हरीश कुमार को कंडिडेट बनाया है.
ये भी पढ़ें- Sadhvi Anadi Saraswati : अनादि सरस्वती BJP का दामन छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ
वहीं लूणकरणसर से खेताराम, चोहटन से भारथा राम, जैसलमेर से मुरानदान चारण, गंगानगर से परमानंद सैन, बीकानेर पूर्व से मनोज श्रीदेव, खाजूवाला से मायावती, किशनगंज से रामदयाल मीणा, हिंडोली से सत्यनारायण, देवली उनियारा से ओमप्रकाश, टोंक से अशोक कुमार, सादुलशहर से राजेंद्र कुमार मेहरा, वैर से चिरमोली राम, अनूपगढ़ से किशनलाल, सिवाना से दीपाराम, बाड़मेर से हरखाराम, सिरोही से सुरेश कुमार, आबू पिंडवाड़ा से सुरेंद्र कुमार, रेवदर से बीनाराम मेघवाल, सोजत से सूरजमल, पिलानी से धर्मपाल जिलोवा को उम्मीदवार बनाया गया है.