Jaipur: राजस्थान बजट (Rajasthan Budget) की तैयारियां तेज है. विभिन्न संगठनों और आम आदमी अपनी मांगों को राज्य सरकार (Gehlot Government) तक पहुंचा कर बजट में लाने की कवायद में है. सर्व धोबी समाज राजस्थान (Sarv Dhobi Samaj Rajasthan) ने भी अपनी मांगें प्रदेश सरकार के सामने रखी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Jully) और सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर (Babulal Nagar) से मिलकर धोबी समाज ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. सर्व धोबी समाज राजस्थान टीम प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री टीकाराम जुली से सर्व धोबी समाज की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें- REET Case में सरकार को बड़ी राहत, SC ने प्रक्रिया पर रोक लगाने से किया इनकार


ज्ञापन में यह रही प्रमुख मांगें
1 स्वच्छ वस्त्र धुलाई, धोबी कल्याण बोर्ड का गठन करने
2 छात्रावास के लिये रियायती दर पर जमीन आवंटित करने
3 कोरोना काल की वजह राहत पैकेज देने की मांग


सर्व धोबी समाज राजस्थान समाज प्रतिनिधिमंडल संयोजक गोपाल कंडावरिया, अध्यक्ष नारायण लाल वर्मा, सहसंयोजक राहुल सांखला, भीमराज करवरिया, हेमराज सांखला पूर्व अध्यक्ष वैशाली नगर समिति, भंवर खाटवा पूर्व अध्यक्ष श्री रजक धोबी समाज विकास समिति वैशाली नगर, महावीर प्रसाद नील अरवड, रामजी लाल जी जलुन्धरिया अध्यक्ष, युवा समिति राजस्थान, रमेश रजवानिया, विक्रम सिंह धोलीवाल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोहरपुरा कॉलेज, देवेंन्द्र वर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष , सोनू देतवाल, राजेश तंवर, प्रमोद दिवाकर, अनीस वर्मा, रवि कनौजिया, रवि कोटिया, आकाश बाड़ोलिया, विजय बारिया, प्रह्लाद दसलानिया अध्यक्ष फागी तहसील, अशोक बंजारा, नरेश नेनवाया, पवन कनौजिया, राजेश खाटवा एवं सर्व धोबी समाज राजस्थान के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे.