Rajasthan Budget Session: भाजपा विधायकों ने रीट की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन में की नारेबाजी
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने नवनिर्वाचित विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत (Preeti Shaktawat) और नगराज मीना को शपथ दिलाई. इसके बाद गत सत्र में पारित विधेयकों का विवरण अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया. साथ ही सचिव ने राज्यपाल की ओर से अनुमति प्रदान की गई. विधेयकों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान भाजपा विधायकों ने रीट (REET) की सीबीआई जांच की मांग (CBI Probe In REET) को लेकर सदन में नारेबाजी की.
Jaipur: राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने नवनिर्वाचित विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत (Preeti Shaktawat) और नगराज मीना को शपथ दिलाई. इसके बाद गत सत्र में पारित विधेयकों का विवरण अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया. साथ ही सचिव ने राज्यपाल की ओर से अनुमति प्रदान की गई. विधेयकों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान भाजपा विधायकों ने रीट (REET) की सीबीआई जांच की मांग (CBI Probe In REET) को लेकर सदन में नारेबाजी की.
राज्यपाल के विधानसभा से रवाना होने के बाद सदन की कार्यवाही 12.48 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सदन में विपक्ष लॉबी में पहुंचे और करीब दस मिनट तक विपक्ष के नेताओं से बातचीत की. गहलोत और वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के बीच भी चर्चा हुई. गहलोत को विपक्ष लॉबी में अपने बीच पाकर भाजपा विधायक अचंभित हुए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget Session: क्यों खुद सीएम गहलोत पहुंचे वसुंधरा राजे के पास, जानिए पूरा मामला
सदन में शोकाभिव्यक्ति
सदन में आज विधानसभा, लोकसभा (Lok Sabha) के पूर्व सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सदन में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), सीडीएस विपिन रावत (CDS Vipin Rawat), पूर्व सांसद जमुना बारूपाल, सांसद गंगाराम कोली, श्यामसुंदर सोमानी, बृजराज सिंह, डीएन पाटोदिया, पूर्व विधायक जयनारायण पूनिया, महिपाल मदेरणा, मोहनलाल चौहान, कमल राम कोली, जीतमल जैन, रामकरण चौधरी, हीरालाल खांट, गोवर्धन सिंह और सूरजमल हैं। इसके अलावा 11 नवंबर 2021 को बाड़मेर जिले में बालोतरा जोधपुर रोड पर हुए भीषण हादसे के मृतकों और 13 जनवरी 2022 को गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस रेल दुर्घटना के मृतकों को भी 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.