Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत सोमवार को सचिवायलय में बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. सीएम ने कहा कि इस बार बजट जल्दी आ सकता है. मतलब जनवरी में राजस्थान का बजट पेश हो सकता है. सीएम ने कहा कि चुनावी साल होने के चलते जल्द बजट पेश किया जाएगा. राजस्थान में जनवरी अंत और फरवरी तक बजट आ सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम गहलोत ने आज बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बजट की 89 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हो गई है. सीएम ने कहा कि विपक्ष को भी मौका मिले. समय पर बजट इंप्लीमेंट हो. सीएम ने कहा कि प्रदेश में जनता एक बार फिर हमें मौका दे. 



नए जिले बनाने को लेकर कहा, मिल सकती है सौगात
सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में नए जिलों का गठन किया जाएगा. सीएम गहलोत ने नए जिलों के गठन के सवाल पर कहा कि सब कुछ संभव है. सीएम गहलोत ने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को दीपावली तक सड़कों के पेच वर्क का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए है. बता दें कि गहलोत सरकार ने प्रदेश में नए जिलों के गठन के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. कमेटी का कार्यकाल फिर बढ़ा दिया गया है. कमेटी नए जिलों के गठन के लिए सीएम गहलोत को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य की मौजूदा सरकार अपने पांच साल पूरे करेगी और अगला बजट छात्रों और युवाओं को समर्पित होगा. राजस्थान के युवाओं, छात्रों और लोगों से उन्हें सीधे अपने सुझाव भेजने की अपील की, ताकि सरकार उनकी इच्छाओं के अनुरूप योजनाएं पेश कर सके. इस बार का बजट होगा युवाओं को समर्पित होगा.