Jaipur: राजधानी जयपुर में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की एलुमनाई मीट में राजस्थान चैप्टर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मिथल पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीप जलाकर कर की. इसके बाद मौजूदा लोगों को संविधान और संविधान के मूल उद्देश्यों की शपथ दिलवाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा एलुमनाई मीट के माध्यम से आप लोगों को बीच आना बड़ा ही प्रसन्नता का विषय है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र होना बड़े ही गर्व की बात है. किसी समय में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तुलना अमेरिका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की जाती थी.


 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पासआउट विद्यार्थियों ने देश ही नहीं विदेश में भी अपना परचम लहराया है. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के जज के साथ-साथ विभिन्न निजी और सरकारी क्षेत्रों में बड़े पद पर आसीन रहे. उन्होंने कहा भारत के संविधान मार्गदर्शक के पथ पर चलते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. संविधान के उद्देश्य और मूल कर्तव्य की शुरुआत राजस्थान विधानसभा से शुरू की जा चुकी है. 


राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले लोग संविधान और उसके मूल उद्देश्य को करीब से जाने. इसके साथ ही राजभवन में भी संविधान पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के पूर्व विद्यार्थियों को संकल्प लेना चाहिए कि शिक्षा के सुधार के लिए और क्या नवाचार किए जा सकते हैं और शिक्षा के प्रति अपना सहयोग किस तरीके से दे सकते हैं.


Reporter: Anoop Sharma


यह भी पढ़ें..


 मेड़ता में मनाया गया बाबा श्याम का हैप्पी वाला बर्थडे, चॉकलेट केक के साथ सजाई 56 भोग की झांकी


Alwar: अलवर में नट समाज के 100 से अधिक लोगों ने इन मांगों को लेकर दिया धरना, कहा- बड़ा आंदोलन करेंगे