CM Bhajanlal Sharma News: यूपी के सीतापुर के नैमिषारण्य में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले नैमिषारण्य धाम पहुंचकर मां ललिता देवी मंदिर में माता की पूजा अर्चना की.  इसके बाद भजनलाल शर्मा ने नैमिषारण्य के साधु संतों से मुलाकात की . इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलकर नैमिषारण्य के साधु संत काफी उत्साहित और प्रसन्न  थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



सीएम मां ललिता देवी के  दर्शन पूजन करने के बाद  सीधे सीतापुर के एक रिसॉर्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने रिसोर्ट का उद्घाटन किया उद्घाटन से पहले हाथों में फूलों की थाल लिए बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने भजनलाल शर्मा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.  इसके बाद  हाल में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंच कर सभा को  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियां को बताया गया.


 



 बैठक में कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जुड़ जाने का संदेश दिया गया और जीत का मंत्र दिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा काफी प्रसन्न दिखाई दिए और उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की और उनका अभिवादन किय फिलहाल या बैठक जारी है इसके बाद मुख्यमंत्री प्रबुद्ध जनों की एक बैठक में शामिल होंगे और उन्हें भी जीत का मंत्र देंगे बड़ी बात यह है कि इस बैठक में आज पांच लोकसभा क्षेत्र के सांसद भी मौजूद हैं हरदोई मिश्रिख सीतापुर धारा लखीमपुर खीरी मोहनलालगंज के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी की बैठक ली जा रही है। कहीं ना कहीं लोकसभा चुनाव की इस बैठक में आज टिकटों पर भी चर्चा की जा सकती है।