Rajasthan-Ola Uber Swigy राइडर्स को अशोक गहलोत की बड़ी सौगात, डिलीवरी बॉयज को मिलेगी आर्थिक सहायता
Rajasthan: चुनावी मोड में आते ही राजस्थान में सीएम गहलोत ने जनता की भलाई के ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने इसी बीच Ola Uber Swigy राइडर्स को बड़ी सौगात दी है. जिससे उन्हें जीव जीने में बेहतर संबल मिलेगा,
Rajasthan: चुनावी मोड में आते ही राजस्थान में सीएम गहलोत ने जनता की भलाई के ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने गिग वर्क्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने ऐलान में कहा है कि सरकार में रजिस्ट्रेशन करने पर सहायता राशि मिलेगी. जिनसे वह अपने रोजमर्रा के सामान जैसे हेलमेट, ड्रेस, शूज ले सकते है. ये राशि 5000 रुपये की रखी गई है. इस राशि के जरिए ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कम्पनियों में काम करने वाले डिलीवरी बॉय, कैब चालक जैसे गिग वर्कर्स को मदद मिलेगी.
बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक़ राजस्थान में करीब चार लाख गिग वर्कर्स हैं. जबकि एक अनुमान के मुताबिक भारत में डेढ़ करोड़ से ज़्यादा गिग वर्कर्स हैं.
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं-
ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कम्पनियों में काम करने वाले गिग वर्कर्स जैसे डिलीवरी बॉय, कैब चालक इत्यादि को राजस्थान सरकार के साथ पंजीकरण करवाने पर हेलमेट, ड्रेस, शूज इत्यादि रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए 5000 रुपये की एक बारीय सहायता दी जाएगी.
सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को रोडवेज का मंथली पास बनवाने पर किराये में 90% छूट दी जाएगी.
अलग-अलग विभागों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति, पदस्थापन, स्थांतरण समेत तमाम कार्यों को एक जगह से संचालित करने के लिए मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय बनाया जाएगा.
PM Modi Jodhpur Visit: फिर आ रहे पीएम मोदी, 5 अक्टूबर को जोधपुर को देंगे ये बड़ी सौगात
मंत्री ममता भूपेश को उनके ही गढ़ सिकराय में ही दिखाए काले झंडे, कहा- ममता भगाओ सिकराय बचाओॉ
डूंगरपुर- प्रेमी ने पहले प्रेमिका के पति का गला घोटा और फिर सिर पर पत्थर मारकर की थी हत्या
Jaipur: BJP नेता सोहनलाल चौधरी के बेटे पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने सर पर किया वार