Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र के खोखरा -मोवाई मार्ग पर मृगु तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग का शव मिलने के मामले का 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया. जिसकी सच्चाई जानकर परिवार के लोगों के हैरान परेशान है.
Trending Photos
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र के खोखरा -मोवाई मार्ग पर मृगु तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग का शव मिलने के मामले का 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है. मृतक के आरोपी की पत्नी से अवैध सम्बन्ध में थे, जिसके चलते आरोपी ने पहले रस्सी से गला घोटा था और सर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के सागवाडा पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने मामले के लेकर बताया कि 30 सितंबर की रात को खोखरा -मोवाई मार्ग पर मृगु तालाब के पास एक शव मिला था. पुलिस ने उसकी पहचान खोखरा निवासी देवराम के रूप में की थी. देवराम के गले में रस्सी बंधी हुई थी वही उसके सिर पर चोट के निशान थे. जिसके चलते पुलिस ने कल हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया था की देवराम को अंतिम बार कानजी का फला लोहारिया निवासी भानजी पुत्र कानजी बामनिया के साथ देखा गया था. जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश की और उसे जंगलो से हिरासत में लिया. पुलिस ने भानजी बामनिया से पूछताछ की तो उसने देवराम की हत्या करना कबूल किया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया की देवराम के उसकी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध में जिसके चलते वह उससे रंजिश रखता था. 30 सितम्बर को तालाब के पास उसे अकेला पाकर उसने पहले रस्सी से उसका गला घोट दिया वही पत्थर से उसके सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़िए-
हर महीने के पहले सोमवार को करें बस ये सा काम, होगी धनवर्षा!
बेडरूम में गलती से ये भी ना रखें ये चीजें, क्लेश तो होगा ही पैसा भी हाथ से जाएगा
जानिए,क्या होती है सियार सिंगी, कैसे मिलेगी और कर देगी मालामाल