राजस्थान चुनाव: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस के साथ ही सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश में जुट गये है लेकिन क्या आप जानते है प्रदेश की राजनीति में मतदान का प्रतिशत 60 रहे या 70 से भी ऊपर लेकिन स्पष्ट बहुमत उसी दल को मिलता है जिसके पास कम से कम 41 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही एक अजीब बात ये भी है कि 39 प्रतिशत मत प्राप्त करने वाला दल सत्ता की तरफ बढ़ तो जाता है लेकिन बहुमत नहीं ला पाता लेकिन जब भी किसी दल ने 39 प्रतिशत का आंकड़ा थोड़ा सा भी पार कर आगे निकला है भले ही ये प्रतिशत .20 से लेकर .30 का ही क्यो ना हो वो सरकार बनाने में कामयाब रहा है.


राजस्थान विधानसभा चुनावों का एक बड़ा रोचक इतिहास


31 प्रतिशत वोटर रहा है कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक


1952 से लेकर अब तक इससे कम वोट नहीं मिले कांग्रेस को


1977 को सबसे मुश्किल वक्त में भी उसे मिले 31.5 प्रतिशत वोट


2013 में 21 सीटों के बावजूद कांग्रेस को मिले 33 प्रतिशत वोट


39 प्रतिशत मत प्राप्त करने के बावजूद नहीं मिलता बहुमत


लेकिन 39 प्रतिशत से कुछ आगे बढते ही हो जाता है कायापलट


भले ही ये प्रतिशत .20 से लेकर .30 का ही क्यो ना हो...


2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले थे 39.30% वोट


100 सीटों पर जीत हासिल कर गहलोत ने बनायी थी सरकार


यू तों प्रदेश में 1952 के पहले विधानसभा चुनावों से लेकर 1977 तक कांग्रेस एक बड़े स्थायी दल के रूप में रहा है लेकिन 1977 में पहली बार पूरे देश के साथ राजस्थान में भी कांग्रेस ने जनता का विश्वास खो दिया था.इस मुश्किल वक्त में भी कांग्रेस ने अपने खाते में 31 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त किये थे. ये अलग बात है 31 प्रतिशत मत के साथ कांग्रेस सिर्फ 41 सीटें ही जीत पाई. दूसरी तरफ जनता पार्टी ने रिकॉर्ड 51 प्रतिशत मत लेकर 151 सीटें जीतकर बहुमत में आई थी. तो वहीं 2013 में कांग्रेस को भले ही मात्र 21 सीटें मिली लेकिन उसका वोट प्रतिशत फिर भी 33 प्रतिशत रहा है.


33 प्रतिशत रहा है भाजपा का परंपरागत वोट बैंक


1989 में स्थापना के बाद से ही रहा है ये वोट बैंक


1990, 2003 और 2013 में मिला है पूर्ण बहुमत


1990 में भाजपा को मिले थे कुल मतों के 46.90 प्रतिशत मत


140 सीटें जीतकर भैरोंसिंह शेखावत ने बनायी थी सरकार


2003 में 39.20 प्रतिशत मत से ही भाजपा को मिली 120 सीट


2013 में एक बार फिर भाजपा ने प्राप्त किये 45 प्रतिशत मत


वसुंधरा राजे ने 163 सीटें जीतकर बनायी थी भाजपा की सरकार


वर्ष भाजपा/जनता दल सीट कांग्रेस सीट


1977 50.35 152 31.49 41


1980 35.61 47 42.96 133


1985 39.00 46 46.56 113


1990 46.90 140 33.60 50


1993 38.69 95 38.27 76


1998 33.91 32 44.95 156


2003 39.20 120 35.65 56


2008 34.27 77 37.08 96


2013 45.00 163 33.00 21


2018 38.77% 73 39.30% 100



1985 में 39 प्रतिशत के बाद भी भाजपा को सिर्फ 76 सीटें मिली थी लेकिन 2003 में इसी भाजपा ने 39.20 प्रतिशत मतों से ही 120 सीटें प्राप्त कर बहुमत पा लिया था.2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 73 सीटों पर जीत मिली थी और उसका वोटिंग प्रतिशत 38.77% था. प्रदेश में मतों का प्रतिशत का पर एक नजर डाले तो साफ हो जाता है कि 32 प्रतिशत मत तो दोनों ही दलों का फिक्स वोट बैंक है. इसके बाद दोनों ही दलों की गिनती शुरू होती है. प्रदेश की जनता का मूड कभी भी एक जैसा लगातार नहीं रहा है.


विधानसभा चुनावों का इतिहास देखे तो साफ हो जाता है कि प्रदेश में जिस दल को 39 प्रतिशत वोट मिलते है वो बहुमत की तरफ बढ़ता है लेकिन इससे अधिक मिलने पर वो सरकार बना लेती है. लेकिन इसमें भी अलग वर्ष 2003 में हुए विधानसभा चुनाव एक अपवाद रहा है. जब 39.20 प्रतिशत मतों के साथ ही भाजपा ने 120 सीटें जीतकर बहुमत में आई थी.


40 प्रतिशत से अधिक मत उसी की बनी सरकार


वर्ष प्रतिशत पार्टी सीट


1977 50.35 जनता दल 152


1980 42.96 कांग्रेस 133


1985 46.57 कांग्रेस 113


1990 46.90 भाजपा 140


1998 44.95 कांग्रेस 156


2013 45.00 भाजपा 163



खास बात ये भी है कि 40 प्रतिशत मत के करीब पहुंचने वाला दल जोड़ तोड़ से सरकार तो बनाने में कामयाब रहे है लेकिन बहुमत प्राप्त नहीं कर पाता है. 1993 में 38.69 प्रतिशत मत के साथ भाजपा को 95 सीटें मिली थी. यही हाल 2018 के विधानसभा चुनावों के भी रहे जब कांग्रेस कुल 39.30% वोट हासिल कर 100 सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे अन्य निर्दलियों का साथ लेना पड़ा.


2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जहां 39.30 प्रतिशत वोट मिले थे. तो बीजेपी को 38.77 पर्सेंट वोट मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर पिछली बार भी बहुत कम था. यानी की 2018 के विधानसभा चुनाव में मात्र .53 प्रतिशत मत ही कांग्रेस को सत्ता में लाने का कारण बने थे. महज 0.53 फीसदी कम  वोट होने के बाद भी कांग्रेस 100 — बीजेपी 73 के बीच सीटों का अंतर 27 था.


बहरहाल अगर प्रदेश में मतों के प्रतिशत का एक औसत रूझान देखे तो साफ हो जाता है कि 31 —32 प्रतिशत मत तो भाजपा और कांग्रेस का स्थायी वोट बैंक है. 38 प्रतिशत मत प्राप्त करने के बाद भी सरकार नहीं बना पाते हैं. वहीं 39 से लेकर 41 प्रतिशत प्राप्त करने वाला दल अक्सर सत्ता में रहा है. वहीं 41 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने वाले दल को रिकॉर्ड बहुमत मिला है.


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?


Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा


हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए