Rajasthan: वाणिज्यिक कर विभाग की प्रर्वतन शाखा की कार्रवाई, 46 करोड़ की राजस्व वसूली
राजस्थान वाणिज्यिक कर विभाग की प्रर्वतन शाखा ने वित्तीय वर्ष जनवरी 2024 तक प्रदेशभर में जांच व सर्वे में करोड़ों रूपये कर संग्रहण किया. वित्तीय वर्ष में राजस्थान विधानसभा चुनाव में विशेष अभियान चलाकर बिना बिलिंग व बिना ई बिल के मालवाहकों की जांच व सर्वे कर कार्रवाई की.
Rajasthan Commercial Tax Department News : राजस्थान वाणिज्यिक कर विभाग की प्रर्वतन शाखा ने वित्तीय वर्ष जनवरी 2024 तक प्रदेशभर में जांच व सर्वे में करोड़ों रूपये कर संग्रहण किया. वित्तीय वर्ष में राजस्थान विधानसभा चुनाव में विशेष अभियान चलाकर बिना बिलिंग व बिना ई बिल के मालवाहकों की जांच व सर्वे कर कार्रवाई की.
वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त द्वारा समय-समय पर अधिकारियों की बैठक कर कर चोरी रोकने पर दिशा निर्देश भी दिए. प्रर्वतन विशेष आयुक्त ऋषभ मंडल के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष में वाणिज्यिक कर विभाग ने जांच में 46 करोड़ रूपये कर संग्रहण किया तो वहीं सर्वे में 600 करोड़ रूपये कर संग्रहण किया.
वाणिज्यिक कर विभाग के प्रर्वतन विशेष आयुक्त ऋषभ मंडल ने बताया कि जांच व सर्वे में कर संग्रहण नहीं कराया है उन पर विभाग द्वारा कार्रवाई जारी है.
वित्तीय वर्ष जनवरी 2024 तक वाणिज्यिक कर विभाग की प्रदेश में जांच में 2545 वाहनों को जब्त कर 46 करोड़ रूपये से अधिक कर संग्रहण की कार्रवाई की.
वाहन जब्त वाहनों से कर संग्रहण कुल राशि
अजमेर— 245 241 231.64
अलवर— 96 96 153.71
भरतपुर— 111 111 133.71
भीलवाड़ा— 80 80 86.23
भिवाड़ी— 137 136 429.87
बीकानेर— 171 171 243.00
गंगानगर— 250 250 224.01
जयपुर—1 71 70 260.35
जयपुर—2 43 43 48.36
जयपुर—3 101 100 266.70
जयपुर—4 163 162 152.50
जोधपुर—1 95 95 77.91
जोधपुर—2 90 89 92.89
कोटा— 233 233 299.40
पाली— 197 197 591.87
उदयपुर— 171 170 252.39
EWR—1 115 110 556.27
EWR—2 92 89 359.25
EWR—3 84 82 192.11
कुल राशि— 4652.17 करोड़ रूपये
जिन वाहनों ने कर संग्रहण राशि जमा नहीं कराई गई है उन वाहनों पर वाणिज्यिक कर विभाग कार्रवाई करेगा.
वाणिज्यिक कर विभाग ने वित्तीय वर्ष जनवरी 2024 तक सर्वे में 2730 वाहनों पर कार्रवाई कर 600 करोड़ रूपये से अधिक कर संग्रहण किया.
वाहनों का सर्वे कर संग्रहण कुल राशि
अजमेर— 154 124 1248.87
अलवर— 98 58 955.35
भरतपुर— 61 68 255.82
भीलवाडा— 127 91 1458.96
भिवाडी— 81 50 2186.49
बीकानेर— 243 146 1709.73
गंगानगर— 80 72 1261.42
जयपुर—1 115 69 935.79
जयपुर—2 136 91 1280.62
जयपुर—3 76 44 1166.41
जयपुर—4 85 54 598.73
जोधपुर—1 151 113 1125.98
जोधपुर—2 141 95 1829.42
कोटा— 132 67 291.81
पाली— 163 120 1008.85
उदयपुर— 193 133 1571.25
EWR—1 206 96 18379.38
EWR—2 238 115 11515.32
EWR—3 250 80 15693.44
कुल राशि— 64443.64 करोड़ रूपये