राजस्थान के उद्यमी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष धीरेंद्र राघव को मिला अहम पद
राजस्थान के उद्यमी क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष को मिले नए पद के रूप में देखी जा रही है.
जयपुर: राजस्थान के उद्यमी क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष को मिले नए पद के रूप में देखी जा रही है. सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय ने नान गवर्निंग काउंसिल मेंबर के तौर पर फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष धीरेंद्र राघव को नियुक्ति प्रदान की है.
उप सचिव एमएसएमई मंत्रालय देवकीनंदन ने आदेश जारी कर इन्हें 8 सदस्य सूची में स्थान दिया है. एमएसएमई मंत्रालय की ओर से मिली जिम्मेदारी को लेकर फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष धीरेंद्र राघव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे का आभार जताया.
यह भी पढ़ें: भाजपा ने जनआक्रोश यात्रा का रूट चार्ट किया जारी, सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी
इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं पर प्रमुखता से करूंगा काम
उन्होंने केंद्र को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे पूरी तनमैयता और गंभीरता से पूरा करूंगा. साथ ही कहा कि राजस्थान लघु उद्योगों का प्रदेश है.भारत की जीडीपी में अहम योगदान एमएसएमई इंड स्ट्रीज का है. देश की एक बड़ी आबादी आज एमएसएमई इंडस्ट्रीज से जुड़ी हुई है. इसलिए इसपर तेजी से काम करने की जरूरत है उन्होंने बताया कि.इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं पर प्रमुखता से काम करूंगा.
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अहम कड़ी MSME है. बतौर सदस्य धीरेंद्र राघव विभिन्न सेक्टर्स में एमएसएमई इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ने से जुड़ने के लिए कई अहम सुझाव भी देंगे. साथ ही कोशिश रहेगी कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में अहम भूमिका में लघु इकाइयां भी आए.आगामी केंद्र सरकार के बजट को लेकर भी अहम सुझाव केंद्रीय मंत्रालय को बतौर सदस्य दिए जाएंगे.