Gold-Silver Price Today: देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. शादी और विवाह के कार्यक्रम शुरु होते ही सोना और चांदी के भावों में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरु हो जाता है. शादी और विवाह के माहौल में तमाम लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है. फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2544 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 15546 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है. हालांकि पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली है. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 966 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 2605 प्रति किलो की दर से महंगी हुई.


साथ ही पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार यानी 2 दिसंबर 2022 को सोना 53656 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 64434 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. वहीं इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार, 26 नवंबर 2022 को सोना 52660 रुपए और चांदी 61829 के स्तर पर बंद हुई. गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा.


आपको बता दें कि इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 475 महंगा होकर 53181 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 473 रुपया महंगा होकर 52968 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 356 रुपया महंगा होकर 48714 रुपए, 18 कैरेट वाला महंगा 278 रुपया महंगा होकर 39886 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 236 रुपए महंगा होकर 31111 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच


Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?


Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा