Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन ने बढ़ाई सोने-चांदी की चमक, अचानक रेट में आया इतना उछाल
Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई पर है. जानें कीमतों में आज क्या है बदलाव..
Gold-Silver Price Today: इस साल शादी के लग्न के पहले दिन जहां सोने और चांदी के दाम में कमी देखी गई. वहीं अब शादी के मौसम में एक बार फिर सोने की चमक बढ़ने लगी है. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट के बाद, इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को सोना 107 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1109 रुपए प्रति किलो की दर से महंगी हुई.
साथ ही इस तरह मंगलवार को सोना करीब 52,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 61,600 रुपए प्रति किलो की दर पर बंद हुई. मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 107 महंगा होकर 52,513 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 107 रुपया महंगा होकर 52,303 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 98 रुपया महंगा होकर 48,102 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 80 रुपया महंगा होकर 39,385 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 62 रुपए महंगा होकर 30,720 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
आपको बता दें कि सोमवार को सोना जहां 547 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52406 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ. वहीं मंगलवार को तेजी देखी गई. मंगलवार को सोने की तरह चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. चांदी 1109 रुपए की बड़ी तेजी के साथ 61551 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई,
साथ ही सोमवार को चांदी 878 रुपए प्रति किलो की दर से गिरकर 60442 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी. सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 3687 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिका रहा है. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 1429 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपए प्रति किलो है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः