Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने का फिर मिला सुनहरा मौका, अचानक रेट में आया इतना बदलाव
Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई पर है. जानें कीमतों में आज क्या है बदलाव..
Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन में एक बार फिर सोने और चांदी के दाम में फिर से बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है. पिछले कुछ दिनों से जहां सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रहा था. वहीं शुक्रवार को सोना 53 रुपए प्रति 10 ग्राम से सस्ता हुआ तो चांदी 437 रुपए प्रति किलो की दर से गिरावट हो गई.
साथ ही 24 कैरेट वाला सोना 53 रुपए सस्ता होकर 52660 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 53 रुपया सस्ता होकर 52449 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 48 रुपया सस्ता होकर 48237 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 40 रुपया सस्ता होकर 39, 495 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 31 रुपए सस्ता होकर 30806 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. सोने के साथ साथ चांदी की किमत भी लुढ़क गई. चांदी 437 रुपए सस्ती हो गई. चांदी फिलहाल 61,829 रुपए प्रति किलो के दर से बिक रही है, जबकि गुरुवार को चांदी 566 रुपए प्रति किलो की तेजी के साथ 62266 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
आपको बता दें कि सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3540 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिका रहा है. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18151 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है. बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था. उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी का उच्चतम स्तर 79, 980 रुपए प्रति किलो है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः