Rajasthan govt jobs 2024:  राजस्थान में पशु परिचर से लेकर कई पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी हुआ है.  तो वहीं पशु परिचर पदों के लिए  19 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर से 17 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पशु परिचर के लिए भर्ती 
आपको बता दें कि राजस्थान में पशु परिचर के लिए कुल 5934 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.इन पदों के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. चयन  विभीन्न माध्यमें के जरिए किया जाएगा. आवेदन करते समय अभ्यर्थी को सभी डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.


आवेदन करने की अंतिम तारीख
तो वहीं Rajasthan Public Service Commission ने विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के 200 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन निकाला है . आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी और तो वहीं अंतिम तारीख 21 फरवरी 2024 है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.



असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली भर्ती 
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं SC/ST/OBC/PWBD और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए  400 रुपए शुल्क देना  होगा. तो वहीं General/Unreserved Categories के उम्मीदवारों को 600 रुपए परीक्षा शुल्क देना होंगे . अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.



कैसे करें आवेदन 


RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.


होम पेज पर दिए गए RPSC Online टैब पर क्लिक करें.


अब Apply Online पर क्लिक करें.


रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.


डाक्यमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
 


यह भी पढ़ें:न्याय यात्रा भाजपा को उखाड़ फेंकने का करेगी काम - पूर्व विधायक राजेंद्र पारीक