Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट ने जल संसाधन सचिव, करौली कलेक्टर और मुख्य जल संसाधन अभियंता सहित अन्य से पूछा है कि पांचना बांध के पानी को गंभीरी नदी में क्यों नहीं छोड़ा जा रहा है. जस्टिस प्रकाश गुप्ता और जस्टिस अनूप ढंड की खंडपीठ ने यह आदेश गंभीरी नदी जल बचाओ समिति की जनहित याचिका पर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याचिका में अधिवक्ता राजेश मूंडिया ने अदालत को बताया कि गंभीरी नदी करौली से केवलादेव बर्ड सेंचुरी तक जाती है, जिसके दोनों ओर बसे करीब 360 गांव में लाखों लोग और मवेशी रहते हैं. वहीं दोनों तरफ करीब एक लाख हेक्टर कृषि भूमि है. स्थानीय ग्रामीण इस नदी का पानी उपयोग में लेते थे. 


यह भी पढे़ं- लंपी संक्रमित गायों के दूध का सेवन सेहत के लिए सुरक्षित या नहीं, पढ़ें विशेषज्ञों की राय


याचिका में कहा गया कि वर्ष 1972 में गंभीरी नदी में आई बाढ़ से कई लोग प्रभावित हुए थे और बर्ड सेंचुरी को भी काफी नुकसान हुआ था. इसे देखते हुए पांचना बांध के साथ ही चार छोटे बांध बनाना तय किया गया. वहीं वर्ष 1977 में पांचना बांध का निर्माण किया गया. वहीं राजनीतिक कारणों से अन्य छोटे बांधों का निर्माण नहीं किया गया. 


पांचना बांध बनाने का उद्देश्य यह भी था कि भीषण गर्मी के दिनों में इस बांध से पानी की सप्लाई की जाएगी. वहीं बांध से नदी में पानी छोडना पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके कारण नदी पूर्णतः सूख गई है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड रही है. 
याचिका में कहा गया कि बांध से निकाली गई नहर भी विपरीत दिशा में बना दी गई है. जिसके चलते नहर का लाभ भी इन गांवों के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय निवासियों ने संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित में गंभीरी नदी में पानी छोडने की मांग की है लेकिन अधिकारियों ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. 


याचिका में लगाई गई यह गुहार 
याचिका में गुहार की गई है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाए कि वह वर्ष भर पांचना बांध से गंभीरी नदी में पानी छोडने की व्यवस्था करें, जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.


Reporter- Mahesh Pareek


 


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद


यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की


यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता


यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस


यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....