Hariyali Teej 2024: राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीज मेले को लेकर भजनलाल सरकार ने आधे दिन की छुट्टी घोषित की है. इस बार तीज का त्योहार 7 अगस्त मनाया जाएगा, जिसके चलते जयपुर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जयपुर की तीज पूरी दुनिया में फेमस है.  7 अगस्त को तीज का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके चलते 6 अगस्त को तीज माता का सिंजारा मनाया जा रहा है. जयपुर में 7 अगस्त को हरियाली तीज बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसके चलते जनानी ड्योढ़ी से 7 और 8 अगस्त को परंपरागत शाही लवाजमे में तीज की सवारी निकलेगी. 



यह भी पढ़ेंः अनोखा रेलवे स्टेशन, जिसमें मध्य प्रदेश से मिलेगी टिकट, लेकिन राजस्थान से मिलेगी ट्रेन


ये सवारी सवारी त्रिपोलिया गेट से निकलकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार से तालकटोरा पहुंचेगी. इस दौरान 150 कलाकार राजस्थानी लोक नृत्यों पर प्रस्तुति देंगे. इस साल सवारी से पहले छोटी चौपड़ और तालकटोरे की पाल नृत्य शुरू हो जाएंगे.  


 
उप निदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत के मुताबिक, इस बार तीज की सवारी को लेकर बहुत सी खास तैयारी की गई हैं. ऐसे में पहली बार पर्यटन विभाग सोशल प्लेटफार्म पर तीज की सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिससे देश और विदेश में घर बैठे लोग तीज की सवारी देख सकेंगे. इसके अलावा जयपुर में कुछ स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर भी सवारी दिखाई जाएगी. 



यह भी पढ़ेंः सोई हुई किस्मत जगा देंगी खाटू श्याम ये 5 चीजें, जहां दिखें तुरंत उठा लाएं घर


सदियों पुरानी इस परंपरा का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग चारदीवारी स्थित त्रिपोलिया गेट आते है. 7 अगस्त को आधे दिन का अवकाश सरकारी ऑफिसों के अलावा सभी स्कूलों में रहेगा.