Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में मतदान के लिए सर्विस वोटर्स को पोस्टल बैलेट जारी, जानें कहां कितने हैं वोटर्स
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान लोकसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर प्रथम चरण के मतदान के लिए सर्विस वोटर्स को पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं. 1 लाख 14 हजार 70 मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किया गया है. ETPBMS से भेजे गए सर्विस वोटर्स को पोस्टल बैलेट.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में घर, परिवार और रिश्तेदारों को छोड़कर सीमा पर देश की हिफाजत में लगे सेना के जवान भी लोकतंत्र के त्योहार में सहभागिता कर सकेंगे.सशस्त्र बलों में तैनात जवान ड्यूटी के साथ-साथ लोकतंत्र मजबूत बनाने का फर्ज भी बखूबी निभाएंगे.लोकसभा चुनाव के पहले चरण की प्रदेश की 12 सीटों के लिए सैन्यकर्मियों के लिए 1.14 लाख इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.
सैन्यकर्मी मतदाता तक पहुंचाएंगे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 29 हजार 192, सीकर से 17 हजार 434, अलवर से 15 हजार 205 और जयपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 1 हजार 443 मतपत्र जारी किए गए हैं.सेना के यूनिट ऑफिसर 7 अप्रैल तक इनको डाउनलोड कर सैन्यकर्मी मतदाता तक पहुंचाएंगे.
उसके बाद स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारियों के पास आएंगे.चार जून को सुबह 8 बजे तक निर्वाचन अधिकारी को मिलने वाले मतपत्रों को ही मतगणना में शामिल किया जाएगा.जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 11 हजार 20 मतदाता सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं
उनका वोट ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट) के जरिये दिलवाया जाएगा.पोस्टल बैलेट पर एक क्यूआर कोड भी लगा होगा जो मतदान की गोपनीयता बनाएगा.जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 1 हजार 443 और जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 9 हजार 577 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Ajmer News: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता छात्रा का स्कूल से काटा नाम, नहीं देने दिया बोर्ड एग्जाम