Rajasthan: जैसलमेर बीकानेर और श्रीगंगानगर को मोदी सरकार की बड़ी सौग़ात
Rajasthan: राजस्थान में चुनाव से पहले मोदी सरकार ने राजस्थान को नई सौगात दी हैं, दरअसल अब राजस्थान के रामदेवरा मेला के लिए स्पेशल ट्रने चलेगी
Rajasthan: श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल ट्रेन चलेगीं
जेडआरयूसीसी पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि गाडी संख्या 04727 श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल 16 सितम्बर 2023 से 26 सितम्बर 2023 तक श्रीगंगानगर से 18.30 बजे रवाना होकर 03.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी.
इसी तरह 04728 रामदेवरा-श्रीगंगानगर 14 से 27 सितंबर तक चलेगी
जो रामेदवरा से सुबह 4.15 बजे चलकर 1.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी
यह ट्रेन रास्ते में इन स्टेशन पर ठहराव करगी जिसमें केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर जैतसर, सूरतगढ, अर्जनसर, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ कोलायत और फलौदी स्टेशन शामिल हैं,
ये ट्रेने रहेगी रद्द
04727 श्रीगंगानगर-रामदेवरा 17 व 22 सितंबर को रद्द रहेगी
04728 रामदेवरा-श्रीगंगानगर 18 व 23 सितंबर को रद्द रहेगी
अनुरक्षण कार्य के चलते संचालित नहीं होगी ट्रेन
यह भी पढ़े- बालों में लगाएं लौंग से बना हेयर टॉनिक, चंद दिनों में पाएं लंबे और घने