Jaipur: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने रेल सेवाओं में मासिक सीजन टिकट (Monthly Season Ticket) की सुविधा देने का निर्णय लिया है. इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा. यात्रियों को आवागमन में भी सुविधा मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सक्षम अधिकारी ने 19 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्नलिखित रेलसेवाओं तथा रेल मार्गों पर मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की जा रही है.


यह भी पढे़ं- Jaipur: आजादी का अमृत महोत्सव, North Western Railway करेगा कई कार्यक्रमों का आयोजन


 


1. गाड़ी संख्या 09605/06, अजमेर- जयपुर-अजमेर डेमू स्पेशल
2. गाड़ी संख्या 09615/16, अजमेर- मारवाड़-अजमेर पैसेंजर स्पेशल
3. गाड़ी संख्या 04825/26,जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर पैसेंजर स्पेशल
4. गाड़ी संख्या 04701/02, लालगढ़-अबहोर-लालगढ़ पैसेंजर स्पेशल (लालगढ़-बठिंडा-लालगढ़ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
5. गाड़ी संख्या 04761/62, श्रीगंगानगर- सूरतगढ़-श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 04763/64, सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल (सादुलपुर-हनुमानगढ़- सादुलपुर रेलखंड)
7. गाड़ी संख्या 04789/90, रेवाड़ी- बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर स्पेशल
8. गाड़ी संख्या 04835/36, हिसार- रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 04869/70, रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़ डेमू स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 09735/36, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 09743/46, सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 09749/50, सूरतगढ़-बठिंडा-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-सूरतगढ़-बटिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर)
13. गाड़ी संख्या 09741/42, जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर स्पेशल
(जयपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर रेलखंड पर सवाई माधोपुर को छोड़कर)
14. गाड़ी संख्या 04875/76, जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर डेमू स्पेशल (जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर)
15. गाड़ी संख्या 04859/60, सीकर-चूरू-सीकर डेमू स्पेशल
16. गाड़ी संख्या 04763/64, सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल
17. गाड़ी संख्या 04781/82, बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर)
18. गाड़ी संख्या 04787/88, भिवानी-रेवाडी-भिवानी पैसेंजर स्पेशल
19. गाड़ी संख्या 04881/82, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर पैसेंजर स्पेशल


यह भी पढे़ं-  Delhi से भी महंगा Jaipur Railway Platform Ticket, लोगों की जेब पर पड़ रहा भारी