Delhi से भी महंगा Jaipur Railway Platform Ticket, लोगों की जेब पर पड़ रहा भारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan960498

Delhi से भी महंगा Jaipur Railway Platform Ticket, लोगों की जेब पर पड़ रहा भारी

देश में सबसे महंगा जयपुर रेलवे स्टेशन (Jaipur railway Station) प्लेटफार्म टिकट है. राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी महंगा है.

फाइल फोटो

Jaipur: देश में सबसे महंगा जयपुर रेलवे स्टेशन (Jaipur railway Station) प्लेटफार्म टिकट है. राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी महंगा है.

यह भी पढ़ेंभाई की आंखों के सामने तार-तार हुई नाबालिग बहन की इज्जत, बोला- लाडो को बचा नहीं पाया

दिल्ली (Delhi) सहित अन्य राज्यों के रेलवे स्टेशन (railway Station) पर जाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये या फिर 20 रुपये 10 रुपये हैं, तो वही जयपुर रेलवे स्टेशन (jaipur railway Station) पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये  देने पड़ रहे हैं. इससे यात्रियों की जेब को लूटा जा रहा है. इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अधिकारी भी मनमानी प्लेटफॉर्म टिकट पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं.

कोविड के बढ़ते संक्रमण के बाद प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये  
रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने पिछले साल कोरोना संक्रमण (Covid 19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर के सभी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था. जिससे रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक लोगों की भीड़ इकट्ठे नहीं हो. कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट बढ़ाया गया था.
इस वर्ष दूसरी लहर (Corona Second Wave) के प्रभाव कम होने के बाद अब रेलवे स्टेशन पर 85 प्रतिशत ट्रेनों का आवागमन शुरू (Train movement starts) हो गया है. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है. लेकिन अभी भी जयपुर रेलवे मंडल (Jaipur Railway Division) ने प्लेटफॉर्म टिकट कम नहीं किया गया है.

डीआरएम को अधिकार है प्लेटफार्म टिकट के शुल्क में रियायत देने का
इसके लिए रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने प्लेटफार्म टिकट के शुल्क में रियायत देने का अधिकार डीआरएम को दिया है वह अपने अनुसार प्लेटफॉर्म टिकट दर तय कर सकते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के जयपुर, अजमेर, उदयपुर सहित बड़े स्टेशनों पर 50 रुपये ही जारी रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में नए वित्तीय वर्ष में एक लाख परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की सौगात!

अन्य स्टेशनों पर ₹10 और ₹20 तय किए गए हैं. जबकि जून महीने में उत्तर रेलवे ने दिल्ली डिवीजन सहित अन्य स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दिए हैं. वही देश के अन्य राज्यों में भी करीब-करीब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट में कमी की गई है. बहरहाल उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के जयपुर मंडल रेलवे को जयपुर रेलवे स्टेशन (jaipur Railway station) प्लेटफॉर्म टिकट में कमी कर राहत देने की जरूरत है.

Trending news