Rajasthan News: प्रदेश में नगर पालिकाओं के सात वार्डों उप चुनाव हो रहे हैं. आठ नगर पालिकाओं में वार्डों के चुनाव होने थे, लेकिन एक पालिका के वार्ड में तैयारी पूरी होने पर चुनाव स्थगित हो गया है. सात पालिकाओं के वार्डों के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं और नाम वापसी की तारीख भी जा चुकी है. इनमें 30 दिसम्बर को नामांकन तथा आज दो जनवरी को नाम वापसी की तारीख थी. अब 9 जनवरी को चुनाव के लिए मतदान होगा तथा 10 जनवरी को मतगणना होगी. दूसरी ओर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस-बीजेपी के साथ ही अन्य प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बीजेपी का मुस्लिम चेहरों पर दांव, या मजबूरी ?
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों से परहेज रखने वाली बीजेपी ने इन निकाय चुनावों में मुस्लिम चेहरों पर दांव खेला है. चित्तौड़गढ़ की कपासन और झालावाड़ पालिका के वार्डों में बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारने के कारण लोगों में चर्चा है कि बीजेपी ने मुस्लिमों के लिए चुनावी मैदान के रास्ते खोल दिए हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि दोनों पालिकाओं के इन वार्डों में ज्यादातर मतदाता मुस्लिम है. ऐसे में बीजेपी के लिए मुस्लिम चेहरों को टिकट देना जरूरी समझा गया. दूसरी तरफ यह भी प्रचारित किया जा रहा है कि यह बीजेपी का मुस्लिम प्रेम नहीं बल्कि मजबूरी है.



इन सीटों पर होंगे चुनाव और ये हैं बीजेपी प्रत्याशी
प्रदेश की इन पालिकाओं के वार्डों में चुनाव कराए जाने हैं. बांसवाड़ा में कुशलगढ़, चित्तौड़गढ़ में कपासन, दौसा के दौसा, जयपुर के फुलेरा, झालावाड़ में झालावाड़, सवाई माधोपुर में सवाई माधोपुर, सीकर में रींगस में चुनाव होने हैं. वहीं, जोधपुर में पीपाड़ शहर पालिका में मतदाता सूची नहीं होने से मतदान स्थगित हो गया है. कुशलगढ़ और रींगस में अध्यक्ष का भी चुनाव है. अध्यक्ष के चुनाव का नामांकन 13 और 14 जनवरी है तथा 16 जनवरी को नाम वापसी होगी. इसके बाद 20 जनवरी को मतदान एवं परिणाम होगा. अभी वर्तमान में इन वार्डों में से पांच जगह कांग्रेस तथा दो जगह बीजेपी के प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने इन सीटों में कुशलगढ़ में प्रमिला, कपासन में रूबीना बानो, दौसा में भूपेंद्र सैनी, फुलेरा में महावीर प्रसाद जैन, झालावाड़ में सिकंदर, सवाई माधोपुर में हरिबाबू जीनगर तथा रींगस में सुभाष कुमावत को प्रत्याशी बनाया है.



ये भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम की मार होगी और तेज, इन जिलों में बारिश के आसार, अलर्ट जारी


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!