Rajasthan News: क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों को मनाने के लिए इस बार बड़ी संख्या में लोग टिकट बुक कर रहे हैं. हवाई टिकट में जहां यात्रियों की जेब हल्की हो रही है, क्योंकि हवाई किराया आसमान छू रहा है. वहीं ट्रेनों में टिकट बुक नहीं हो रहे हैं. 


छुट्टियों में त्यौहार मनाने के लिए उमड़ी भीड़


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 से 31 दिसंबर की छुट्टियों में त्यौहार मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में दूसरे शहर जाना चाहते हैं. इस बार लोगों की डिमांड पर्यटन स्थल वाले शहर तो हैं ही, साथ ही धार्मिक तीर्थ स्थल वाले शहरों के लिए भी डिमांड अधिक देखी जा रही है. जयपुर से गोवा और जैसलमेर सबसे हाॅट डेस्टिनेशन बने हुए हैं. यही कारण है कि इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स का हवाई किराया भी काफी अधिक हो गया है. हवाई किराए में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जैसलमेर के लिए देखने को मिल रही है. 


वहीं जोधपुर और उदयपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी अधिक है. ऐसे में इन शहरों के लिए हवाई किराए की दरें काफी अधिक हैं. ऐसा नहीं है कि कम फ्लाइट होने की वजह से किराए की दरें बढ़ी हैं. मुम्बई के लिए जयपुर से रोजाना 12 फ्लाइट होने के बावजूद अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक जा पहुंचा है.


किस शहर के लिए कितना हवाई किराया


 28 दिसंबर को गोवा के लिए एकमात्र फ्लाइट में किराया 12768 रुपए
29 दिसंबर को वाराणसी के लिए एकमात्र फ्लाइट में किराया 7283 रुपए


29 दिसंबर को चंडीगढ़ के लिए 3 फ्लाइट, किराया 4779 से 7105 रुपए
28 दिसंबर को जैसलमेर के लिए एकमात्र फ्लाइट में किराया 18802 रुपए


29 दिसंबर को जोधपुर के लिए एकमात्र फ्लाइट में किराया 13616 रुपए
28 दिसंबर को उदयपुर के लिए 2 फ्लाइट, किराया 13853 से 15979 रुपए


30 दिसंबर को मुम्बई के लिए 12 फ्लाइट, किराया 8261 से 20967 रुपए
29 दिसंबर को पुणे के लिए 2 फ्लाइट, किराया 18086 से 20499 रुपए


ट्रेनों में भीड़ अधिक 


ट्रेना में अलग तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. यहां पर्यटन स्थल वाले शहरों की अपेक्षा धार्मिक स्थल वाले शहरों के लिए ट्रेनों में भीड़ अधिक है. सबसे ज्यादा यात्रीभार वैष्णों देवी जाने वाली अजमेर-जममूतवी पूजा सुपरफास्ट में देखने को मिल रहा है. इस ट्रेन में 28 और 29 दिसंबर को थर्ड एसी में तो रिग्रेट आ रहा है. यानी कि वेटिंग की टिकट भी बुक नहीं हो पा रही है. इसी तरह हरिद्वार और काशी यानी वाराणसी जाने वाली ट्रेनों में भी लम्बी वेटिंग दिख रही है.


जयपुर से ट्रेनों में इस तरह के हैं हाल


28 से 29 दिसंबर तक अजमेर-जम्मूतवी पूजा सुपर में थर्ड एसी में रिग्रेट


इसी ट्रेन में स्लीपर क्लास में 28 को 91, 29 को 109 वेटिंग
जयपुर-मुम्बई सुपर में स्लीपर में 29 को 62, 30 को 98 वेटिंग


इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 29 को 57, 30 दिसंबर को 94 वेटिंग
एर्नाकुलम मरुसागर एक्सप्रेस में 29 को स्लीपर में 91 वेटिंग


इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 29 दिसंबर को 76 वेटिंग
जयपुर से चंडीगढ़ साबरमती-दौलतपुर चौक ट्रेन में 29-30 दिसंबर को स्लीपर वेटिंग 38


जयपुर से वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस में 29-30 दिसंबर 11 से 32 वेटिंग
जयपुर से हरिद्वार योगा एक्सप्रेस में 28 से 30 दिसंबर स्लीपर में 14 से 20 वेटिंग


इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 5 से 13 वेटिंग


ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं


कुल मिलाकर इस बार भी छुट्टियों के इस सीजन में आसानी से ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं हो सकेगी. वहीं अधिक हवाई किराए के चलते फ्लाइट से आवागमन करना भी मुश्किल साबित हो रहा है. हालांकि रेलवे प्रशासन प्रयास कर रहा है कि ट्रेनों में कोच बढ़ाकर राहत दी जा सके.