Rajasthan News:नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद जयपुर कलेक्ट्रेट में 6 पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी गई.अरसे बाद नागरिकता प्रमाण पत्र मिलने पर शंकर लाल की आंखें छलक आईं.शंकर लाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि आज कई साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ है और आज हम फक्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने कहा कि नागरिकता का प्रमाण नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद ना केवल उन्हें पहचान मिली है बल्कि अब सरकारी योजनाओं की मदद से वे अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे.


<iframe frameborder="0" height="444" scrolling="no" src="https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/web-stories/rajasthan-top-15-local-news-13-june-2024-evening-latest-smachar-in-hindi/2291875


कलक्ट्रेट में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाहा ने कविता बाई, निर्मलदास, शभागु मल, पूरी बाई, मुकेश लाल और शंकरलाल सहित 6 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे.जयपुर जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 325 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुकी है.



मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिला प्रशासन पाक विस्थापितों को नियम और पात्रता अनुसार भारतीय नागरिकता प्रदान कर रहा है.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इसी संवेदनशीलता के चलते बरसों से भारतीय नागरिकता के लिए प्रयास कर रहे 6 पाक विस्थापितों के लिए गुरुवार का दिन खुशियां लेकर आया.



यह भी पढ़ें:सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जयपुर पुलिस ने लॉन्च की एप,जानिए क्या हैं फायदें



यह भी पढ़ें:प्री- मानसून के चलते प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश,IMD ने किया येलो,ऑरेंज अलर्ट


यह भी पढ़ें:वसुंधरा राजे ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह से की भेंट, ये मुलाकात किस ओर कर रही इशारा?