Rajasthan News: मातृ शक्ति को दिया गया प्रशिक्षण, महिलाओं ने अपनी रक्षा के लिए चलानी सीखी लाठी
Rajasthan News: मातृ शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी रक्षा के लिए लाठी चलानी सीखी. शिविर में 169 महिलाओं को सात दिन तक कठोर प्रशिक्षण दिया गया.
Rajasthan News: सांगानेर में राष्ट्र सेविका समिति के प्रारंभिक वर्ग में मातृ शक्ति को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान महिलाओं ने अपनी रक्षा के लिए लाठी चलानी सीखी. वहीं समाज में अपनी बात रखने के लिए बौद्धिक प्रशिक्षण लिया. इसके साथ ही परिवार को संस्कार देने के लिए आध्यात्मिक विकास के गुर सीखे.
शिविर में 169 महिलाओं को सात दिन तक कठोर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण वर्ग का मंगलवार को समापन होगा, लेकिन उससे पहले सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने पैदल मार्च किया.
राष्ट्र सेविका समिति जयपुर प्रांत का प्रारंभिक वर्ग शिविर 25 दिसम्बर से सांगानेर में शुरू हुआ. शिविर में सांगानेर महानगर, सांगानेर जिला ग्रामीण, टोंक, बस्सी और सांभर-चौमूं से 169 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया.
शिविर में शिक्षिकाएं, अधिवक्ता, प्रोफेसर, चिकित्सक और गृहिणियां सहित विभिन्न प्रोफेशन की महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया. सांगानेर महानगर से 43, सांगानेर जिला ग्रामीण से 52, जिला टोंक से 24, जिला बस्सी से 15 और जिला सांभर चौमूं से 35 प्रतिभागी शामिल हुए.
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में विभिन्न पृष्ठभूमि से आई महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिनमें 8 शिक्षिकाएं, 1 अधिवक्ता, 1 प्रोफेसर, 1 चिकित्सक और 12 गृहिणियां शामिल थीं.
शैक्षिक स्तर के आधार पर प्रतिभागियों में कक्षा 5 से 9 तक की 77 छात्राएं, कक्षा 10 से 12 तक की 47 छात्राएं और स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की 22 प्रतिभागी शामिल रहीं.
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सत्रों में बौद्धिक चर्चा के सत्र हुए. कार्यशाला में मंगल वेला, गीत अभ्यास, भजन और श्लोक वाचन जैसे आयोजन से आध्यात्मिक और बौद्धिक विकास किया गया.
वहीं प्रशिक्षणार्थियों को लाठी चलाना सिखाया ताकि असामाजिक तत्वों से मुकाबला कर सकें. इन सब प्रशिक्षणों से महिलाओं के आत्मसम्मान के साथ साहस और उत्साह की बढ़ोत्तरी हुई. इस वर्ग का समापन मंगलवार को होगा.
इससे पहले 30 दिसंबर को वर्ग स्थल से शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान शिक्षार्थी अक्षरधाम मंदिर के मथुरा गार्डन में पहुंचे. शोभायात्रा के बाद सायं शाखा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए भाग लिया.
शोभायात्रा का नगरवासियों ने बड़े ही उत्साह और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया. यह आयोजन प्रतिभागियों के ज्ञानवर्धन और कौशल विकास का एक महत्वपूर्ण स्थान साबित हुआ. मंगलवार सुबह दीक्षांत समारोह के साथ वर्ग का समापन होगा.