Rajasthan News: जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी का शिकंजा,पूर्व मंत्री महेश जोशी से फिर होगी पूछताछ!
Rajasthan News:राजस्थान के जल जीवन मिशन में 2 हजार करोड के भ्रष्टाचार की जांच अब पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी तक पहुंच गई है.महेश जोशी को कल पूछताछ के लिए जयपुर ईडी दफ्तर बुलाया था,लेकिन उन्होंने अधूरे दस्तावेजो का हवाला देते हुए ईडी से 15 दिन की मोहलत मांगी.
Rajasthan News:राजस्थान के जल जीवन मिशन में 2 हजार करोड के भ्रष्टाचार की जांच अब पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी तक पहुंच गई है.महेश जोशी को कल पूछताछ के लिए जयपुर ईडी दफ्तर बुलाया था,लेकिन उन्होंने अधूरे दस्तावेजो का हवाला देते हुए ईडी से 15 दिन की मोहलत मांगी.आखिरकार जल जीवन मिशन में ईडी किस-किस कडी को जोडकर देख रही है.
पूर्व मंत्री महेश जोशी की मुश्किले बढी
जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी का शिकंजा.बढ सकती है.पूर्व मंत्री महेश जोशी की मुश्किले.फिर से ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है महेश जोशी को...! राजस्थान के जल जीवन मिशन में 2 हजार करोड के भ्रष्टाचार के मामले में ईडी बडी मछलियों तक पहुंचनां शुरू हो गई है.
पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी के समन के बाद जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर राजस्थान में फिर से हलचल तेज हो गई है.संभावनाएं जताई जा रही है कि ईडी महेश जोशी को फिर से पूछताछ के लिए बुलाएगी.अधूरे दस्तावेजों का हवाला देते हुए महेश जोशी ने ईडी में पेश होने के लिए 15 दिन का समय मांगा था.
सुबोध अग्रवाल को ईडी बुला सकती
जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में ईडी की जांच बडे मगरमच्छों तक पहुंच गई है.ठेकेदार पदमंचद जैन और शिवतरन अग्रवाल ने इंजीनियर्स के साथ मिलकर भारी भ्रष्टाचार किया.पदमचंद जैन ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से 900 करोड के टैंडर हासिल किए.वहीं जगदीश प्रसाद अग्रवाल फर्म के मालिक शिवरतन अग्रवाल के लिए इंजीनियर्स ने 1550 करोड के टैंडरों के लिए शर्तें बदली.
पूरे मामले में ईडी तत्कालीन एसीएस और वरिष्ठ आईएएस सुबोध अग्रवाल को जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है.सूत्रों की माने तो संजय बडाया तो 18 मार्च को तीसरी बार ईडी दफ्तर बुलाया था,लेकिन बडाया ने तबियत खराब होने का हवाला देते हुए ईडी दफ्तर नहीं गए.इससे पहले ईडी ने दो बार संजय बडाया से लंबी पूछताछ की थी,उसी के बाद ईडी ने पूर्व मंत्री महेश जोशी को समन भेजा.
क्या ईडी को मिल गए पक्के सुराग?
इरकॉन कंपनी के नाम पर फर्जीवाडा करने के मामले में अब देखना होगा कि ईडी और किस-किस को पूछताछ के लिए बुलाती है.ईडी कडियां जोडकर लगातार पूछताछ कर रही है,ऐसे में क्या ये माना जाए कि ईडी के हाथ अहम सुराग मिले है.
यह भी पढ़ें:Jaipur News:सरकार ने घटाया पेट्रोल-डीजल के वैट,फिर भी जयपुर में आसमान छू रहे हैं रेट