Rajasthan News: नया साल, नई उम्मीदें! जयपुर एयरपोर्ट की बदलेगी सूरत, जुड़ेंगी नई सुविधाएं
Rajasthan News: नए साल में जयपुर एयरपोर्ट पर कई नई सुविधाएं जुड़ेंगी. एयरपोर्ट पर एंट्री-एग्जिट गेट बदलेंगे. पोर्च एरिया की सूरत बदल जाएगी. टर्मिनल-2 का विस्तार भी शुरू होगा. वहीं, टर्मिनल-3 के निर्माण का कार्य शुरू होना संभव है.
Rajasthan News: नए साल में हवाई यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर कई तरह की सौगातें मिल सकती हैं. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन एयरपोर्ट के विकास को लेकर कई बिंदुओं को लेकर कार्य कर रहा है. एक तरफ जहां मौजूदा टर्मिनल में प्रवेश से लेकर निकास तक की प्रक्रिया में बदलाव किए जाने की तैयारी जोरों पर है. वहीं, टर्मिनल-2 की ही बिल्डिंग में नए विकास कार्य किए जाएंगे.
बड़ी बात है कि इस साल एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल यानी टर्मिनल-3 का निर्माण कार्य भी शुरू हो सकता है. नया टर्मिनल भवन करीब डेढ़ लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया जाना प्रस्तावित है. इसकी कुल यात्री क्षमता सालाना 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की होगी.
हालांकि, अभी टर्मिनल-3 के निर्माण के लिए टेंडर जारी होना बाकी है. टर्मिनल-3 के निर्माण पर करीब 2191 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. जयपुर एयरपोर्ट के मौजूदा टर्मिनल यानी टर्मिनल-2 पर करीब 262 करोड़ की लागत से विस्तार कार्य किए जाएंगे. यहां पर टर्मिनल भवन का इलाका बढ़ाकर यात्री क्षमता और यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स के लिए सांगानेर स्थित टर्मिनल-1 में विकास कार्य किए जाएंगे. यहां पर नए पार्किंग वे बनाया जाना प्रस्तावित है, जिनका कार्य इसी साल शुरू कर दिया जाएगा. यहां पार्किंग वे विकसित होने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स के यात्रियों और चार्टर फ्लाइट्स के यात्रियों का आवागमन टर्मिनल-1 से ही किया जा सकेगा.
नए साल में बदलेगी एयरपोर्ट की सूरत
एयरपोर्ट टर्मिनल-2 के मौजूदा एंट्री और एग्जिट गेट में बदलाव होगा. एंट्री गेट व्हीकल गेट के समानांतर जगतपुरा की तरफ खुलेगा, मौजूदा गेट से करीब 150 मीटर आगे है. एग्जिट गेट मौजूदा दो पहिया पार्किंग के पास खुलेगा, मौजूदा एग्जिट से करीब 200 मीटर आगे है. मौजूदा पोर्च को वीआईपी और वीवीआईपी के आवागमन के लिए 3 लेन रखी जाएंगी. आम यात्रियों के आवागमन के लिए 4 लेन का नया पोर्च विकसित किया जा रहा है. पोर्च क्षेत्र के पास करीब 300 गाड़ियों की पार्किंग क्षमता और बढ़ सकेगी. एंट्री, एग्जिट और पोर्च के ये कार्य जुलाई तक पूरे होने की संभावना है. एयरपोर्ट पर करीब 118 करोड़ की लागत से फ्यूल फार्म विकसित होगा. यहां सभी सरकारी और निजी विमानन ईंधन कंपनियों के डिपो एकीकृत होंगे. टी-1 पर एप्रन का काम शुरू हो जाएगा, यहां 3 पार्किंग वे बनाए जाएंगे.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- सांगानेर के विकास को लेकर सीएम ने दिए सख्त निर्देश, बोले- समय से पूरा करें काम...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!