Jaipur News: जयपुर बार एसोसिएशन चुनाव: संदीप लुहाडिया को मिली नई जिम्मेदारी, 30 वोटों से दर्ज की जीत
Jaipur News: दी बार एसोसिएशन चुनाव में नए पदाधिकारियों का चयन किया गया है. संदीप लुहाडिया सेशन कोर्ट के अध्यक्ष बनाए गए हैं, उन्होंने 30 वोटों से जीत हासिल की और 1487 मत प्राप्त किए. रमेश चंद शर्मा उपाध्यक्ष और मनीष गगरानी महासचिव बनाए गए हैं. संदीप लुहाडिया की जीत से समर्थकों में जश्न का माहौल है.
Jaipur Bar Association: जयपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए गए, जिसमें संदीप लुहाडिया ने 30 वोटों से जीत दर्ज करते हुए सेशन कोर्ट के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. उन्हें कुल 1487 वोट मिले. उनकी जीत से समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे अधिवक्ताओं के विश्वास की जीत बताया.
उपाध्यक्ष पद पर रमेश चंद शर्मा ने 1289 वोट प्राप्त कर विजय हासिल की. उन्होंने चुनाव परिणाम को अधिवक्ताओं के हितों के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया. महासचिव पद पर मनीष गगरानी ने 1344 वोटों के साथ जीत दर्ज की. उनकी जीत को अधिवक्ता समुदाय ने युवा नेतृत्व की विजय के रूप में देखा. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई. जयपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने भारी संख्या में मतदान में भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई.
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद, बार एसोसिएशन के सदस्यों और चुनाव टीम के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप लुहाड़िया ने अपनी जीत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह जीत वकील समुदाय का विश्वास है और मैं इसके लिए धन्यवाद देता हूं. मैं जयपुर बार एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं."
विजयी उम्मीदवारों ने अपने अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और अधिवक्ता समाज के हितों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया. लुहाडिया ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने और बार के विकास पर रहेगा. रमेश चंद शर्मा ने भी वकालत पेशे को बेहतर बनाने और अधिवक्ताओं की सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही.
मनीष गगरानी ने महासचिव पद पर जीत के बाद अपने संबोधन में कहा कि वे अधिवक्ता समुदाय के लिए पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे. चुनाव परिणाम आने के बाद बार परिसर में विजेताओं और उनके समर्थकों द्वारा खुशी मनाई गई.
बेहराल जयपुर बार एसोसिएशन के चुनाव न केवल स्थानीय न्यायिक क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि वकील समुदाय के एकजुटता और विकास के प्रतीक भी हैं. नवनिर्वाचित टीम से वकीलों को बेहतर नेतृत्व और संगठन की उन्नति की उम्मीदें हैं.