Jalore News: किसानों का महापड़ाव 26वें दिन भी रहा जारी, आहोर विधायक व कलेक्टर ने धरनास्थल पहुंच कर की चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2559035

Jalore News: किसानों का महापड़ाव 26वें दिन भी रहा जारी, आहोर विधायक व कलेक्टर ने धरनास्थल पहुंच कर की चर्चा

Jalore News:  जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने किसानों का महापड़ाव 26वें दिन भी जारी रहा. आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे किसानों से मिलने धरनास्थल पहुंचे.

Jalore News: किसानों का महापड़ाव 26वें दिन भी रहा जारी, आहोर विधायक व कलेक्टर ने धरनास्थल पहुंच कर की चर्चा
Jalore News: जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने किसानों का महापड़ाव 26वें दिन भी जारी रहा. आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे किसानों से मिलने धरनास्थल पहुंचे. यहां पर विधायक ने किसानों से कहा की मांग के अनुसार जवाई पूनभरण में जालोर को शामिल कर दिया गया है.
 
अब धरने को समाप्त करना चाहिए इस बीच किसानों ने कहा कि यह डीपीआर पहले भी कई बार बन चुकी है, लेकिन आज तक डीपीआर के आगे कुछ हुआ ही नहीं है. हमें तो जवाई बांध के पानी पर हक तय करके दे दीजिए. कलेक्टर ने किसानों को बातचीत कर डीपीआर बनाने और पानी पहुंचाने का प्रक्रिया को समझाया.

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने 600 फीट नीचे बहती नदियों का अधिशेष यानी अतिरिक्त पानी लिफ्ट करके जवाई बांध कैसे भरा जाएगा इस पर और विधायक ने कहा कि अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है . इससे समय जरूर लग सकता है, हालांकि कई किसान एक ही बात पर अड़े रहे की जवाई बांध के पानी पर हक तय हों. 
 

काफी देर चर्चा के बाद कलेक्टर व आहोर विधायक ने किसानों को जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर से किसानों की बैठक का प्रस्ताव रखा, जिसमें किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल चर्चा कर प्रोजेक्ट संबंधी शंकाओं का निस्तारण हो सके हालांकि किसान संघ के नेताओं ने चर्चा के बाद बैठक करने का निर्णय लिया है. बड़ी संख्या में किसान जवाई बांध के पानी पर हक तय करने पर अड़े रहे.

Trending news