जयपुर न्यूज: विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची गठवाड़ी पंचायत, इन 17 योजनाओं का मिल रहा लाभ
Viksit bharat Sankalp Yatra: केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा काफी खास है. शनिवार को ये यात्रा गठवाड़ी पंचायत पहुंची. प्रशासन व ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया.
Viksit bharat Sankalp Yatra: केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को जमवारामगढ़ के ग्राम पंचायत गठवाड़ी पहुंची. जहां पंचायत प्रशासन व ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया.इस दौरान उपखंड के प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रा का जायजा लेकर लोगों को जागरूक कर लाभांवित करवाने के निर्देश दिए.
नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए जा रहे हैं
विधायक महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाखों लोगों को सीधा लाभ प्राप्त होगा.प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए जा रहे हैं.इस यात्रा के तहत 17 योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
लाभ लेने का आह्वान किया
कार्यक्रम के दौरान गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया.इस दौरान पंसस दीपक शर्मा बोबाड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभूदयाल गुर्जर ने भी केन्द्र की सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में जमवारामगढ़ सीओ प्रदीपसिंह यादव, जमवारामगढ़ तहसीलदार राकेश मीणा,रायसर थाना प्रभारी राममिलन मीणा,जिला पार्षद विजय मीणा,गठवाड़ी सरंपच बाबूलाल मीणा,भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल खटाणा,पंसस अंकित शर्मा गठवाड़ी,बीसीएमओ डॉ.मनोज मीणा,विकास अधिकारी प्रकाशचंद गोयल सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
कलेक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण
इस दौरान जिला कलक्टर प्रकाशराज पुरोहित ने शिविर और यात्रा का अवलोकन किया.कलेक्टर ने जमवारामगढ़ एसडीएम चिमन लाल मीना और शिविर प्रभारी तहसीलदार राकेश मीणा से प्रोग्रेस रिपोर्ट लेकर आवश्यक निर्देश दिए.इस दौरान चिकित्सा,शिक्षा सहित कई विभागों की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया गया.
ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह,पीएम मोदी के गांव के लोग 1240 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचेंगे अयोध्या