Jaipur: प्रदेशभर के पंचायत सहायकों का आज से कलमबंद आंदोलन शुरू हो गया है, जिसके बाद में पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो गया है. पंचायत सहायकों के नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. 14 सितंबर से 27 हजार से ज्यादा पंचायत सहायक जयपुर के शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेश संयोजक रामजीत पटेल का कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया था लेकिन अभी तक सरकार ने पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया. इसलिए पंचायत सहायक ये लड़ाई तब तक जारी रहेंगे जब तक हमें नियमित नहीं किया जाता है. इससे पहले भी पंचायत सहायकों ने 76 दिन तक जयपुर के शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था.


यह भी पढे़ं- सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में आज अमित शाह, OBC वोट बैंक पर पार्टी की नजर


पंचायत सहायकों के कमलबंद आंदोलन से पीएम आवास योजना, नरेगा समेत दूसरी योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित होगी. हाल ही में सरपंचों और ग्राम सेवक काम पर लौटे हैं लेकिन अब पंचायत सहायक आंदोलन पर चले गए. ऐसे में गांव की विकास की रफ्तार और लोगों के जरूरी काम नहीं हो पाएंगे.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.