राजस्थान पंचायत सहायकों का आज से कलमबंद आंदोलन शुरू, शहीद स्मारक पर डालेंगे महापड़ाव
विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेश संयोजक रामजीत पटेल का कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया था लेकिन अभी तक सरकार ने पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया. इसलिए पंचायत सहायक ये लड़ाई तब तक जारी रहेंगे जब तक हमें नियमित नहीं किया जाता है.
Jaipur: प्रदेशभर के पंचायत सहायकों का आज से कलमबंद आंदोलन शुरू हो गया है, जिसके बाद में पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो गया है. पंचायत सहायकों के नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. 14 सितंबर से 27 हजार से ज्यादा पंचायत सहायक जयपुर के शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालेंगे.
विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेश संयोजक रामजीत पटेल का कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया था लेकिन अभी तक सरकार ने पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया. इसलिए पंचायत सहायक ये लड़ाई तब तक जारी रहेंगे जब तक हमें नियमित नहीं किया जाता है. इससे पहले भी पंचायत सहायकों ने 76 दिन तक जयपुर के शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था.
यह भी पढे़ं- सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में आज अमित शाह, OBC वोट बैंक पर पार्टी की नजर
पंचायत सहायकों के कमलबंद आंदोलन से पीएम आवास योजना, नरेगा समेत दूसरी योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित होगी. हाल ही में सरपंचों और ग्राम सेवक काम पर लौटे हैं लेकिन अब पंचायत सहायक आंदोलन पर चले गए. ऐसे में गांव की विकास की रफ्तार और लोगों के जरूरी काम नहीं हो पाएंगे.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.