Rajasthan Politics: राजस्थान में मिशन 25 में जुटी बीजेपी, मंगलवार को मोर्चों की होगी बड़ी बैठक
Rajasthan bjp: राजस्थान में बीजेपी मिशन-25 में जुट चुकी है, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जयपुर में बड़ी बैठक होगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में मिशन-25 को सफल बनाने के लिए पूरी तरह जुट गई है. प्रदेश में तीन बड़ी बैठकों के बाद अब अपने हरावल दस्तों यानी सभी सातों मोर्चों के जरिए समाज के सभी वर्गों तक पकड़ बनाने का काम शुरू करेगी.इसके लिए बीजेपी मोर्चों के पदाधिकारियों की मंगलवार सुबह 11 बजे एक दिवसीय महामंथन बैठक होगी.इसके अलावा दीवारों पर नारों, स्लोगन से चुनावी माहौल तैयार करेंगे.
भाजपा राजस्थान में विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी ने मिशन - 25 को फतह करने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्लान बनाए हैं और उनको एग्जीक्यूट करने में भी जुट गई है. भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हाल ही राजस्थान में तीन बड़ी बैठकें कर चुकी है.
प्रदेश स्तरीय बैठक में विचार विमर्श
इनमें 12 जनवरी को चिंतन बैठक में प्रदेश के करीब 40 प्रमुख नेता छह घंटे तक चुनावी तैयारियों से लेकर मुद्दों तक पर मंथन कर चुके हैं, इसके अगले दिन प्रदेश कार्यालय पर चिंतन बैठक में उठे मुद्दों को जमीनी स्तर पर पूरा करने के लिए प्रदेश स्तरीय बैठक में विचार विमर्श किया गया.
इसी दिन सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बीजेपी आईटी संयोजकों और सहसंयोजकों की बैठक हो चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ली गई बैठक में राजस्थान सहित देशभर में राज्यों के लिए अलग अलग टॉस्क तय किए गए.
सुबह 11 बजे पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई
इनमें प्रदेश भाजपा को त्रिस्तरीय टॉस्क दिए गए हैं,सभी मोर्चों के लिए भी टॉस्क दिए गए हैं. इसको लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चों के पदाधिकारियों की कल सुबह 11 बजे पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है. बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चों के सभी अध्यक्षों के साथ प्रदेश स्तरीय टीम मौजूद रहेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,मोर्चों के प्रदेश प्रभारी और महामंत्री मोती लाल मीणा एक दिवसीय बैठक को संबोधित करेंगे.
टॉस्क को लेकर चर्चा करेंगे
बैठक में मोर्चों की प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के साथ ही टॉस्क को लेकर चर्चा करेंगे.दरअसल में बीजेपी में सात मोर्चें हैं जो अलग अलग वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जैसे एससी मोर्चा अनुसूचित जाति,एसटी मोर्चा अनुसूची जनजाति, ओबीसी मोर्चा में ओबीसी समुदाय,महिला मोर्चा महिलाओं,अल्पसंख्यक मोर्चा में अल्पसंख्यक समुदाय तथा युवा मोर्चा में युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
नव मतदाता अभियान को लेकर काम करेगा
केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इनसभी मोर्चों के लिए अलग-अलग टॉस्क दिए गए हैं जिसे लेकर अभियान चलाया जाएगा.उदहारण के तौर पर अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद अभियान शुरू करने जा रहा है.वहीं, युवा मोर्चा नव मतदाता अभियान को लेकर काम करेगा.
इसी तरह एससी और एसटी मोर्चा की ओर से सामाजिक सम्मेलन किए जाएंगे.कुल मिलाकर सभी मोर्चे पकड़ बनानें में पूरी तरह सफल रहते हैं तो बीजेपी का मिशन - 25 भी पूरा हो जाएगा.
दीवार लेखन को लेकर अभियान
बीजेपी की ओर से दीवार लेखन अभियान भी शुरु किया गया है,आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अभियान को शुरू कर चुके हैं.देशभर के प्रदेश अध्यक्ष अपने अपने राज्यों में इसे आगे बढ़ाएंगे.
क्रिस्टल मॉल के पास दीवार लेखन
इस कड़ी में राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी आज शाम चार बजे बनीपार्क में क्रिस्टल मॉल के पास दीवार लेखन कर इस अभियान की शुरुआत करेंगे.अभियान के तहत दीवारों पर अबकी बार बीजेपी चार सौ पार,मोदी साथे राजस्थान सहित बीजेपी के स्लोगन, नारे लिखे जाएंगे, वहीं दीवारों पर पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र भी उकेरे जाएंगे. एक तरह से मोदी मय माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी.