Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) के एक बयान के बाद से एक बार फिर सियासत गरमा गई है. अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की ही सरकार है, जिसके बाद से कयास बाजियों का दौर तेज हो गया है. वहीं, राधा मोहन दास अग्रवाल का यह वीडियो देख लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वसुंधरा राजे को लेकर बोले अग्रवाल
प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) पर वसुंधरा राजे का पूरा आर्शीवाद है. वे आज भी पार्टी के हर महत्वपूर्ण फैसले में पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं. अग्रवाल ने कहा कि राजे ने अपने 10 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में राजे ने प्रशासनिक दृढ़ता और स्पष्टता के साथ काम किया है. वे आप भी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. सरकार में तो एक छोटे से कार्यकर्ता का भी दखल होता है. ऐसे में वसुंधरा राजे का सरकार में दखल ना हो, ये कैसे कहा जा सकता है.



वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी !
बता दें कि हाल ही में वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली गए थे. ऐसे समय में प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का इस तरह का बयान आना कई संकेत दे रहे है. चर्चा है कि भजनलाल कैबिनेट में वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है. हालांकि, प्रदेश भाजपा प्रभारी ने यह बात साफ नहीं की है कि भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार होगा या नहीं. अग्रवाल का कहना है कि यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री का फैसला होगा. यदि विस्तार किया गया, तो उसमें किस-किस को शामिल किया जाएगा, यह राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद ही तय होगा.



ये भी पढ़ें-  अशोक गहलोत लापता... सरदारपुर क्षेत्र में जनता ने लगाए का पोस्टर, जानें वजह



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!