Rajasthan Politics: राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जमकर तैयारियां कर रही है. 26 अप्रैल को राजस्थान में दूसरे चरण को लेकर मतदान होना है. इसी बीच कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस को पेपर लीक मामले में घेरा है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 19 में से 17 पेपर लिक हुए. उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने दोषियों को जेल भेजा. 38 थानेदार जेल भेजे गए. उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने सिर्फ मछलियों को पकड़ा है. अब पेपर लीक करने वाले मगरमच्छों की बारी है .



किरोड़ीलाल मीणा ने किया था सचिन पायलट के बयान पर पलटवार


वहीं सचिन पायलट के एक बयान पर राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था, "...उनका काम गुमराह करना है...स्वीकृति मिल गई है. PKC और ERCP को जोड़कर राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों को पानी मिलेगा.अगर सचिन पायलट को शक था तो मुझसे सदन में सवाल करते."


पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर सचिन पायलट के ERCP को लेकर दिये बयान पर किरोड़ीलाल मीणा ने पलटवार किया.किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में सभी सवालों का जवाब दिया है.उन्होंने कहा कि हमने MoU किया है. अगर किसी को कोई शक है तो वो पूछते तो उनको जवाब मिलता.