Rajasthan Politics: MLA अशोक कोठारी के BJP की सदस्यता ग्रहण करने का मामला, टीकाराम जूली बोले- कांग्रेस ने तैयार की पिटीशन और कोर्ट जाने...
Rajasthan Politics: MLA अशोक कोठारी के BJP की सदस्यता ग्रहण करने के मामले में टीकाराम जूली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिटीशन तैयार कर ली है.
Rajasthan Politics: भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का मामला सियासी लड़ाई में बदलता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस ने पिटीशन तैयार कर ली, विधानसभा अध्यक्ष नहीं माने तो मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे.
भीलवाड़ा से निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. कोठारी के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही उनकी विधानसभा सदस्यता पर खतरा उत्पन्न हो गया है. जी मीडिया ने भी इस मामले को प्रमुखता से उजागर किया. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. जूली ने कहा कि भाजपा संविधान काे कमजोर करने की कार्रवाई कर रही है. भाजपा के मंसूबे हम कामयाब नहीं होने देंगे. विधायक कोठारी के मामले को लेकर हम पूरी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. जूली ने कोठारी के भाजपा सदस्यता ग्रहण करने के मामले में पार्टी की ओर से किए जाने कार्यों की जानकारी दी.
टीकाराम जूली ने कहा कि विधायक अशोक कोठारी बीजेपी के सदस्यता ग्रहण की है, उसकी हमने पिटीशन तैयार कर ली है. हम विधानसभा अध्यक्ष के पास पिटीशन लगा रहे हैं, क्योंकि हम नियम प्रक्रिया के तहत कार्रवाई चाहते हैं. हम जल्दी कार्रवाई चाहते हैं उस दिशा में काम कर रहे हैं. इस मामले को लेकर सारी चीज तैयार हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर इस मामले को आगे और बढ़ाएंगे. यदि विधानसभा अध्यक्ष निर्णय नहीं करते हैं, समय से निर्णय नहीं आने पर हम मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे, इसमें हमें कोई एतराज नहीं है. हम न्याय चाहते हैं. इस देश का संविधान मजबूत हो, संविधान को कमजोर करने का जो भी काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है उसे हम नहीं करने देंगे. कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है. चंडीगढ़ में जैसे लड़ाई लड़ कर जीत के आए वैसे यहां राजस्थान में भी हम बीजेपी के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.
कांग्रेस के पास यह आधार
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधायक अशोक कोठारी खुद स्वीकार कर चुके हैं, इससे ज्यादा क्या सबूत होगा. उनके भाजपा सदस्यता ग्रहण करने की स्वीरोक्ति का वीडियो ऑडियो है. उनकी आईडी है बीजेपी पार्टी की ओर से जारी किया गया. भाजपा कहे कि हमें उन्हें एक्सेप्ट नहीं किया तो यह उनके बचने की चाल रहेगी, जिसे हम स्वीकार नहीं करते हैं. हम विधायक कोठारी की सदस्यता खत्म करने की लड़ाई लड़कर जीतेंगे.