Rajasthan Politics: अब नहीं ला पा रहे चोरी का पैसा..! डोटासरा के खिलाफ मदन दिलावर के तीखे तेवर
Rajasthan Politics News: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गोविंद डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो आजकल बहुत परेशान हैं. क्योंकि जो रोज चोरी का पैसा लाते थे, वह अब नहीं मिल पा रहा है.
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को गोविंद डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए तंज कसा. दिलावर ने कहा कि राजस्थान के छात्रों के साथ डोटासरा जितना अन्याय किसी ने नहीं किया. मदन दिलावर ने कहा कि गोविंद डोटासरा आजकल बहुत परेशान हैं और टेंशन में हैं. उनके परिवार वाले भी उनको परेशान कर रहे हैं कि जो रोज चोरी का पैसा लाते थे, वह अब नहीं मिल पा रहा है. इसी वजह से वह उछल कूद कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि सरकार कुछ नहीं कर रही.
केवल अंग्रेजी मीडियम स्कूल के लटकाए बोर्ड- दिलावर
मदन दिलावर ने कहा कि डोटासरा कह रहे हैं कि सरकार अंग्रेजी स्कूल बंद करना चाह रही है. मदन दिलावर ने डोटासरा से सवाल पूछा कि डोटासरा बताएं कि क्या उनकी सरकार ने अंग्रेजी स्कूल खोले थे? दिलावर बोले कि इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं है, बल्कि डोटासरा के समय तो हिंदी मीडियम स्कूलों पर सिर्फ अंग्रेजी मीडियम स्कूल के बोर्ड लटकाए गए. ना तो इंग्लिश मीडियम के शिक्षक थे, ना बिल्डिंग थी, परिसर भी एक ही थे. ऐसे में बच्चे कैसे इंग्लिश में शिक्षा पाते? केवल आपने लूटपाट का दरवाजा खोला था. अब आपसे रहा नहीं जा रहा.
डोटासरा पर भड़के दिलावर
दिलावर बोले कि डोटासरा जी आपको पता है कि आपने बच्चों का कितना बुरा किया? अध्यापक दिए नहीं और हिंदी माध्यम को इंग्लिश मीडियम कर दिया. वही अध्यापक थे जिन्हें आधा अंग्रेजी और आधा हिंदी में भेज दिया. हिंदी वाले अंग्रेजी नहीं पढ़ा पाए और हिंदी मीडियम के स्टूडेंट इसलिए पिछड़ गए, क्योंकि उनके पास टीचर्स कम थे. ऐसे में अंग्रेजी पढ़ने और हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले बच्चों का बुरा हुआ. दिलावर ने कहा कि राजस्थान के छात्रों के साथ इतना अन्याय किसी ने नहीं किया. भगवान आपको किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- सुधार के बजाय सिर्फ किए दिखावटी काम...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!