Rajasthan BSTC Result 2022 Declared,panjiyakpredeled.in: राजस्थान प्री डीईएलईडी परीक्षा के लिए बीएसटीसी की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी हो चुका है. हालांकि रिजल्ट को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कला ने कल ट्विट करके जानकारी दे दी थी. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक लिंक  panjiyakpredeled.in पर जाकर क्लिक करेंगे तो उनके सामने उनका रिजल्ट दिखेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ कुछ जरूरी इनपुट बस साझा करना है. आपको बता दें कि राजस्थान प्री डीईएलईडी परीक्षा में 599294 अभ्यार्थी शामिल हुए थे. राजस्थान शिक्षा विभाग ने 8 अक्टूबर 2022 को राजस्थान प्री डीईएलईडी परीक्षा का आयोजन किया था.
जब से रिजल्ट जारी होने कि खबर जारी हुई तो लाखों उम्मीदवार कई घंटे पहले से ही आधिकारिक  panjiyakpredeled.in लिंक पर नजर बनाए हुए थे. 




जयपुर प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम समसा निदेशक मोहन यादव ने जारी किया है. परिणाम परीक्षा में 5 लाख 99 हजार 294 अभ्यर्थी थे पंजीकृत 89 फीसदी के साथ रामदेव ने प्री डीएलएड परीक्षा में किया टॉप 77 फीसदी के साथ विधिका जैन संस्कृत में आई टॉपर तीसरी रैंक पर आए देवेश शर्मा और जयप्रकाश शर्मा 372 कॉलेज में कुल  25 हजार 420 सीटों पर होगा प्रवेश.


 


 


जानें कैसे चेक करें BSTC Pre DElEd का Result
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर विजिट करें
फिर इसके बाद राजस्थान प्री डीईएलईडी परीक्षा 2022 परिणाम लिंक पर क्लिक करें
एक विंडो ओपन होगी, उसमें पूछे गए इनपुट डालें
फिर क्या आपका स्कोर स्क्रीन पर दिखेगा. 
रिजल्ट को डाउनलोड करके अपने पास रख लें.