Rajasthan Petrol and diesel price राजस्थान में भजनलाल सरकार ने तीन दिन पहले कैबिनेट की बैठक के बाद पेट्रोल और डीजल पर वैट दो-दो फीसदी कम किया. सरकार ने जब पेट्रोल-डीजल पर वैट कम  करने का बयान जारी किया उसके बाद अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें समान होंगी, लेकिन राज्य सरकार के बयान के बाद भी  प्रदेश के अलग- अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग - अलग हैं.यदि अलग अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की दरों को देखें तो भरतपुर में सबसे सस्ता तो वहीं, सबसे महंगा बीकानेर, जैसलमेर और सिरोही जिले में मिल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 पेट्रोलियम डीलरों का कहना 
दामों में इतने उतार - चढ़ाव के साथ पेट्रोलियम डीलरों का कहना है कि, राज्य में वैट की दरें अब भी राज्य के आस-पास के सात राज्यों से ज्यादा हैं.भरतपुर और जयपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की तुलना करें तो जयपुर में पेट्रोल-डीजल महंगा बिक रहा है.भरतपुर के मुकाबले जयपुर में पेट्रोल और डीजल लगभग 50 पैसे महंगे हैं.


जिलेवार आकलन में तस्वीर हुई  साफ
जिलेवार आकलन में तस्वीर साफ हुई तो प्रदेश में विभिन्न जिलों में कीमतों में 2 रुपए का अंतर हैं.अलग अलग शहरों की दरों की बात करें तो भरतपुर में जहां पेट्रोल की कीमत 104.37 रूपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रूपए प्रति लीटर है.वहीं बीकानेर, जैसलमेर और सिरोही में पेट्रोल की कीमत 106.37 रूपए प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 91.70 रूपए प्रतिलीटर हैं.


डीलर्स का कहना है कि, वैट के साथ ही दूरी के कारण परिवहन भाड़ा भी कीमतों को बढ़ा रहा है.कुछ पेट्रोलियम डीलर्स का यह भी कहना हैं कि सरकार ने कहा था कि वैट कम करने पर पूरे राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक समान होंगी.  वैट कम करने की गणना में परिवहन खर्च भी शामिल है फिर भी कीमतों में अंतर कैसे आ रहा है, यह समझ से परे है, हालांकि डीलर सीधे कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन यह जरूर कह रहे हैं कि तेल कंपनियों से जब डिटेल आएगी, तब ही तस्वीर कुछ साफ होगी. 


राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी का कहना हैं कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट और परिवहन की दरों का एक बार फिर आकलन करें, जिससे पूरे राज्य में एक समान कीमत पर आमजन को सस्ता पेट्रोल-डीजल मिले.


जिलें वाइज पेट्रोल और डीजल की दरें


जिला पेट्रोल डीजल
अजमेर 104.52 90.03
अलवर 106.08 91.41
बांसवाडा 106.2 91.63
बारां 105.54 90.94
बाडमेर 105.82 91.21
भरतपुर 104.37 89.87
भीलवाडा 105.79 91.18
बीकानेर 106.37 91.70
बूंदी 104.99 90.44
चित्तौडगढ़ 104.58 90.09
धौलपुर 105.23 90.65
डूंगरपुर 106.29 91.63
श्रीगंगानगर 106.26 91.60
हनुमानगढ़ 106.27 91.61
जयपुर 104.88 90.36
जैसलमेर 106.37 91.70
जालौर 106.16 91.52
झालावाड़ 106.09 91.43
झुझूनूं 106.18 91.53
जोधपुर 104.59 90.10
करौली 105.91 91.26
कोटा 104.42 89.93
नागौर 104.89 90.36
पाली 105.16 90.62
प्रतापगढ़ 105.41 90.84
राजसमंद 105.51 90.93
सवाईमाधोपुर 106.15 91.47
सीकर 105.07 90.53
सिरोही 106.37 91.70
टोंक 105.37 90.79
उदयपुर 105.38 90.81

लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और इससे पहले केंद्र व राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर राहत दी है. राजस्थान में लंबे समय से 'एक प्रदेश-एक रेट' का मुद्दा गर्माया हुआ था. जिसे भी भजनलाल सरकार ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल की कीमतें समान होने का बयान जारी किया. लेकिन अभी तक अलग अलग शहरों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की रेट का मीटर अलग अलग हैं.


बताया जा रहा है की एक प्रदेश-एक दाम के बाद भी भाड़ा और टोल की वजह से जयपुर, भरतपुर और दूसरे शहरों में 1 से 2 रुपए का अंतर आ रहा है. जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपए और डीजल 90.36 रुपए प्रति लीटर हैं. जबकि श्रीगंगानगर में पेट्रोल 106.26 रुपए और डीजल 91.60 रुपए और हनुमानगढ़ में पेट्रोल 106.27 रुपए और डीजल 91.61 रुपए प्रतिलीटर हो गया है.प्रदेश में अब डीजल 17.30 फीसदी और पेट्रोल पर 29.04 फीसदी वैट रह गया है.


बहरहाल, केंद्र और राज्य सरकार की राहत से सबसे ज्यादा फायदा राजस्थान में सीमावर्ती जिलों के लोगों और पेट्रोल पंप संचालकों को हुआ है. इन जिलों से लगते दूसरे राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों कीमतों में 2.27 रुपए से लेकर 13.25 रुपए तक का अंतर था. इस कारण इन जिलों में पेट्रोल-डीजल की बिक्री कम होती थी, क्योंकि अधिकांश लोग, जिनकी दूसरे राज्यों की सीमा से दूरी कम है वे लोग पेट्रोल- डीजल भरवाने के लिए चले जाते थे. इससे यहां के पेट्रोल पंप संचालकों की बिक्री बहुत कम होती थी.लेकिन अब आम उपभोक्ताओं के साथ पेट्रोल पंप संचालकों को फायदा होगा.श्रीगंगानगर के अलावा पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी का सर्वाधिक फायदा हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिले में हुआ है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: जयपुर में युवा मित्रों ने खुद पर डाला पेट्रोल, 1 घंटे का दिया अल्टीमेटम, यहां पढ़िए लेटेस्ट अपडेट