Rajasthan Lok Sabha Chunav Date Live: बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश में के साथ ही आचार संहिता भी लग जाएगा, जिसके बाद बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे होंगे. केंद्रीय मंत्रियों के साथ पीएम, रक्षा मंत्री गृह मंत्री भी राजस्थान दौरे पर आएंगे.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election Date Live: चुनाव आयोग के CEC राजीव गुप्ता प्रेस क्राफ्रेंस के जरिए शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लगू हो गई है. राजस्थान में दो फेस में चुनाव होंगे. जिसमें 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में मतदान किया जाएगा. इस बार लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे. राजस्थान में आज क्या कुछ खास हो रहा है, जानने के लिए Zee Rajasthan पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें...
ये भी पढ़ें- Top 10 Rajasthan News: राजस्थान में बागीदौरा सीट पर होंगे उपचुनाव,चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन
गुर्जर बोले - मैनें नहीं की है बीजेपी जॉइन
मैं तो अजमेर से कांग्रेस के टिकिट का दावेदार हूं - महेन्द्र गुर्जर
बोले - टिकट कटवाने की जुगत में लगे लोग फैला रहे अफवाह
उधर, बीजेपी की तरफ से जारी की गई पार्टी में शामिल लोगों की लिस्ट
इस लिस्ट में सातवें नम्बर पर पूर्व विधायक महेन्द्र गुर्जर का नाम शामिल
महेन्द्र गुर्जर बोले - मैं तो दिनभर नसीराबाद में ही था
बोले - मरते दम तक कांग्रेस में ही रहूंगा
बीजेपी के मुताबिक महेन्द्र गुर्जर पार्टी में शामिल, लेकिन गुर्जर का इनकार।
नसीराबाद से पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर का बयान आया सामने
कहा - बीजेपी में शामिल होने की खबरों से मैं हैरान हूं
'मेरे पास कई लोगों के फोन आए, पूछा - क्या बीजेपी दफ्तर में हूं?'
सीएम का ट्वीट
आप सभी सम्मानित मतदाता,
लोकतंत्र के इस पुण्य महायज्ञ में,
मतदान रूपी आहुति देकर विकसित भारत के निर्माण में
अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें - भजनलाल
आपका एक मत 'विकसित भारत' की निर्माण यात्रा को
संबल प्रदान करेगा - मुख्यमंत्री
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद हो चुका है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के करिश्माई नेतृत्व पर अटल विश्वास रखते हुए समूचा भारत 'फिर एक बार मोदी सरकार' और 'अबकी बार 400 पार' की…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 16, 2024
सीएम का ट्वीट
लिखा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व पर
अटल विश्वास रखते हुए समूचा भारत
'फिर एक बार मोदी सरकार'
और 'अबकी बार 400 पार' की संकल्पना की सिद्धि हेतु
पूर्णतः प्रतिबद्ध है - भजनलाल।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,
सीएम ने जताया जीत का भरोसा
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ट्वीट
लिखा - भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की
तारीखों की घोषणा के साथ ही विश्व के सबसे बड़े
लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद हो चुका है
बीजेपी के प्रमुख नेताओं की बैठक।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हुई चर्चा
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, दोनों डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा रहे साथ
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ भी रहे मौजूद
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई मंत्रणा
दोनों चरणों में अलग-अलग सीटों पर तैयारी को लेकर हुई बात
BJP Core Meeting
बीजेपी के प्रमुख नेताओं की बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हुई चर्चा
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, दोनों डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा रहे साथ
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ भी रहे मौजूद
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई मंत्रणा
दोनों चरणों में अलग-अलग सीटों पर तैयारी को लेकर हुई बात
Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में पार्टियों से लेकर जनता तक को समझाया https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/video/lok-sabha-election-2024-date-women-participation-increased-in-election-youth-will-decide-government-in-2024/2159757
Lok Sabha Elections 2024 : प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक कुछ देर में होने जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेता भी शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है, कि यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मंथन को लेकर आयोजित की जा रही है. इस दौरान राजस्थान की शेष बची दस सीटों पर टिकट और वर्तमान हालात पर चर्चा की जाएगी.
कोर कमेटी की बैठक में राजस्थान BJP करेगी टिकट वितरण पर मंथन
https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/lok-sabha-elections-2024...
बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नहीं पहुंची
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेता कर रहे हैं मंथन
शेष बची दस सीटों पर टिकट और वर्तमान हालात पर हो रही रही चर्चा
आचार संहिता लगने के बाद चुनावी चर्चा ने पकड़ा जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं के प्रवास को लेकर बना रहे रणनीति
जयपुर - भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक शुरू
भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई कोर बैठक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में हो रही बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा
राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया सहित कोर सदस्य मौजूद
Rajasthan Lok sabha Election 2024 date : राजस्थान में पहले फेज में 12 और दूसरे फेज में 13 सीटों पर होगी वोटिंग, जानें पूरी डिटेल्स
(https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/lok-sabha-elections-2024...
Loksabhachunav2024)
Rajasthan Lok sabha Election 2024 date : राजस्थान में पहले फेज में 12 और दूसरे फेज में 13 सीटों पर होगी वोटिंग, जानें पूरी डिटेल्स
(https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/lok-sabha-elections-2024...
Loksabhachunav2024)
Lok Sabha Election Update
चुनाव तारीख का ऐलान होने के साथ आचार संहिता लागू
आज से प्रदेश में 82 दिन के लिए आचार सहिंता लागू
इस बार 6 जून 2024 तक रहेगी आचार सहिंता लागू
2019 में 10 मार्च को लगी थी आचार सहिंता
2019 में 10 मार्च से 27 मई तक आचार सहिंता रही
2019 लोकसभा चुनाव में 78 दिन तक रही थी आचार सहिंता
लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर 'लोकतंत्र के महापर्व घोषणा पर जनता को दी बधाई'
The biggest festival of democracy is here! EC has announced the 2024 Lok Sabha election dates. We, the BJP-NDA, are fully prepared for elections. We are going to the people on the basis of our track record of good governance and service delivery across sectors.…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Update
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान
टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर,पाली, जोधपुर,बाड़मेर, जालौर
उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा कोटा
और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग
इसके लिए 28 मार्च को जारी होगा नोटिफिकेशन
4 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे नामांकन
5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी
इसके बाद 8 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे नामांकन
Rajasthan Lok Sabha Election Update
19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान
श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर,जयपुर ग्रामीण
जयपुर शहर, अलवर,भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और
नागौर में पहले चरण में होगा मतदान
7 मार्च तक भरे जा सकेंगे नॉमिनेशन
28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी
इसके बाद 30 मार्च तक वापस ले सकेंगे नामांकन
Rajasthan Lok Sabha Election Update
राजस्थान में दो चरण में होगा मतदान
12 लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान
13 संसदीय सीटों पर दूसरे चरण में मतदान
टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर,पाली, जोधपुर,बाड़मेर, जालौर,
उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा कोटा,
और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर वोटिंग
26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए होगा मतदान
वोटिंग से लेकर नतीजे तक में 46 दिन
राजस्थान में दूसरे चरण में पूर्ण हो जाएगा मतदान
Schedule :General Election to Lok Sabha 2024#ECI #GeneralElections2024 pic.twitter.com/2fjMIsxIw3
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
26 विधानसभा में उपचुनाव तीन चरण में होंगे
26 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव।
राजस्थान, बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र।
तेलंगाना, कर्नाटक में उप चुनाव होंगे।
लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव होंगे
राजस्थान में बागीदौरा सीट पर होंगे उप-चुनाव।
बांसवाड़ा-डूंगरपुर पर मतदान के साथ ही होगी बागीदौरा में वोटिंग।
सिक्किम, उड़ीसा, अरुंचाचल प्रदेश और आंध्रप्रदेश के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के चरण साथ में होंगे
मुफ्त घोषणाएं 100 फीसदी रोकेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है,
"पिछले 11 राज्य विधानसभा चुनावों में राजस्थान,
तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय
नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और त्रिपुरा में लगभग 3,400 रुपये की नकदी की आवाजाही प्रतिबंधित थी।
इससे पता चलता है कि 835% की वृद्धि..."
सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए प्रशासन आदेश दे सकता है.
हर राज्य में नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे.
अगर कोई आलोचना की रेखा लांघता है या गलत न्यूज़ फैलाता है तो उस पर कार्रवाई होगी
बच्चों को प्रचार में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा
2100 आब्जर्वर नियुक्त किए है
Election Update
सभी दलों के स्टार प्रचारक को प्रत्येक को गाइडलाइन की कॉपी दी जाएगी
हम आचार संहिता का उल्लघंन करने वालो के पास्ट को भी ध्यान रखेंगे
किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं दिया जा सकेगा
सभी संपादक को भी एडवाइजरी जारी की गई है कि वे हेडलाइन पर गलत ना लिखे
प्रचार के दौरान कोई रेडलाइन क्रोस ना करें
डिजिटल मेमोरी में भी गलत शब्दो का प्रयोग ना करें
राजनीतिक दलों के सभी अकाऊंट डिजिटाइज्ड जानकारी देंगे
चुनाव प्रचार के दौरान plummeting discourse के issue से निपटने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार है- CEC Kumar
Urge parties to refrain from personal attacks and foul language.No-go areas in speeches are defined to maintain civility.Let's not cross lines in our rivalry #Elections pic.twitter.com/neQdPKWt35— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
Election Update
हेलीकॉप्टर लैंड करने वाली अलग से एयर स्ट्रीप की जानकारी होगी
रेलवे, रोड़ किसी भी माध्यम से कैश ले जाने पर निगरानी रखी जाएगी
सोशल मीडिया पर पूर्ण आजादी है आप आलोचना करे
लेकिन फेक न्यूज फैलाने की आजादी नहीं होगी
IT एक्ट की धारा के तहत सोशल मीडिया पोस्ट को हटाया जाएगा
जिन प्रत्याशी का क्रिमिनल रिकार्ड होगा , उसे तीन बार न्यूज पेपर मे देना पड़ेगा.
क्रिमिनल कैंडिडेट के बारे में पार्टियों को सफाई देनी पड़ेगी.
धनबल के उपयोग बारे में हम वाकिफ हैं
कुछ राज्य में ज्यादा हिंसा, कुछ में धन, कुछ में भौगोलिक समस्या है
हम उनके अनुसार उनका निस्तारण करेंगे
बाहुबल की तरह, चुनावों में अवैध धन भी electoral process के लिए गंभीर विषय है। To curb flow of illicit money, ECI held extensive reviews with enforcement agencies.
Measures like ESMs portal, coordination btw agencies resulted in exponential increase seizures in last 11 elections pic.twitter.com/i1DqFm7XrU— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
सोशल मीडिया x पर ट्रेंड कर रहा है मोदी-भजन का विजन
X पर नम्बर वन पर कर रहा है ट्रेंड
मोदी भजन राजस्थान कर रहा है ट्रेंड
लोकसभा चुनाव से पहले बना हुआ है नम्बर 1 पर
चुनावी प्रक्रिया में बाहुबल के अलोकतांत्रिक प्रभाव को रोकने के लिए कई उपाय किये हैं.
चुनावी प्रक्रिया में बाहुबल के अलोकतांत्रिक प्रभाव को रोकने के लिए कई उपाय किये हैं. Strict directions given to DMs & SPs to ensure level playing field. CAPF to be deployed adequately & assisted by Integrated control rooms in each district. Check posts & drones to ensure vigil. pic.twitter.com/Ns24MQptrV
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
Election Update
लोकसभा चुनाव 2024 में 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा
85 साल से ऊपर के मतदाताओं के घर जाकर वोट लिए जाएंगे.
फार्म 12 डी पहुंचाकर मतदान लेंगे.
पहली बार देश में ये व्यवस्था लागू होगी
40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता है तो वे यह आवेदन कर सकते हैं.
CEC Rajiv Kumar Live
सीनियर सिटीजन के लिए हर तरह का अरेंजमेंट
हम एक आदमी का वोट लेने के लिए भी उनके घर जायेंगे
चुनाव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण का खास तौर पर ख्याल
हर जिले में चौबीसों घंटे का कंट्रोल रूम होगा जो एक सीनियर अधिकारी की निगरानी में काम करेगा
शिकायत मिलने पर तुरंत करवाई होंगी
Election Update
हर ज़िले में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे.
एक सीनियर अफसर मौजूद रहेगा.
जहां से भी शिकायत मिलेगी पूरे देश में उसका निराकरण होगा.
हम फेक न्यूज की वास्तविकता के लिए कंट्रोल बनाएंगे
Tackling misinformation in today's digital age is complex. We have put certain measures in place to ensure misinformation is nipped in the bud. We're proactive in debunking fake news. Originators of fake news to be dealt with severely as per extant laws: CEC Kumar pic.twitter.com/LiTy2Pne3X
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
CEC Rajiv Kumar Live
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की प्रेस वार्ता
जिस किसी प्रत्याशी का आपराधिक रिकार्ड होगा
उसे तीन बार न्यूज़ पेपर में प्रकाशित करना होगा
संबंधित पार्टी को भी इसकी जानकारी देनी होगी
पैसा बांटने की शिकायत सीधे आयोग की जा सकेगी
शिकायत मिलने के बाद तुरंत टीम पहुंचकर निराकरण करेगी
CEC Rajiv Kumar Live
राजस्थान में पहली बार मतदान करेंगे 15 लाख 70 हजार मतदाता
चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर सामान्य सुविधा उपलब्ध रहेगी
हर बूथ पर पीने का पानी, रैंप की सुविधा रहेगी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दी जानकारी
96,8 करोड़ मतदाता
पहली बार 1,8 करोड़
82 लाख वो मतदाता है जो 85 साल से ऊपर की उम्र के है
48000 ट्रांसजेंडर वोटर19,74 करोड़ युवा मतदाता49 cr पुरूष मतदाता
48 cr महिला मतदाता88.4 लाख दिव्यांग वोटर्स मतदान का प्रयोग करेंगे
देश के 12 राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष से ज़्यादा है
82 लाख मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र से है
महिलाओं का वोटिंग अनुपात 948 हो गया है
96,8 करोड़ मतदाता
पहली बार 1,8 करोड़
82 लाख वो मतदाता है जो 85 साल से ऊपर की उम्र के है
48000 ट्रांसजेंडर वोटर
19,74 करोड़ युवा मतदाता
49 cr male
48 cr female voters
Pure Electoral Roll ही electoral integrity की पहली कड़ी है
Pure Electoral Roll ही electoral integrity की पहली कड़ी है which provides a solid foundation to all our efforts in enhancing voter turnout. ER updation process is rigorous, transparent & participative process. Let's make our democracy stronger together & leave no one behind! pic.twitter.com/HmDqUFmQWI
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
CEC Rajiv Kumar Live
ये ऐतिहासिक मौका है चुनाव का पर्व देश का गर्व है
400 से ज्यादा विधनसभा चुनाव कराए है अब तक
CEC Rajiv Kumar
16 जून को वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है
97 करोड़ से ज़्यादा वोटर
करीब 10.5 लाख polling booth
55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा
1.5 करोड़ ऑफिसियल election में involve होते हैं
2024 पूरी दुनिया में चुनाव का साल है
सभी का ध्यान भारत पर रहता है
शेड्यूल जारी करने से पहले हम आपको इसकी तैयारी बता रहे है.
97 करोड़ वोटर
ख्य चुनाव आयुक्त ने शुरू किया संबोधन
सीईसी राजीव कुमार, ईसी ज्ञानेश कुमार और डॉ. संधू के साथ लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए G E 2024 के कार्यक्रम की घोषणा पर एक पीसी को संबोधित कर रहें है.
जयपुर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज पांचवे दिन हुई समाप्त,
DLB डायरेक्टर सुरेश ओला से वार्ता के बाद समाप्त हुई हड़ताल,
थोड़ी देर में सफाई कर्मचारी उतरेंगे मैदान में,
युवा मित्र ने अपने शरीर पर डाला पेट्रोल,
प्रशासन को दी 1 घंटे की मोहलत
#Jaipur राजीव गांधी युवा मित्र चढ़े हुए हैं पानी की टंकी पर
युवा मित्र ने अपने शरीर पर डाला पेट्रोल, प्रशासन को दी 1 घंटे की मोहलत।@jaipur_police @DcDmJaipur @Anoop_Sharma19 #RajasthanNews #RajasthanWithZee https://t.co/UMMczJ6zZG
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 16, 2024
बहाली की मांग को लेकर 9 राजीव गांधी युवा मित्र 24 घंटे से अधिक वक्त से पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं. वहीं, बड़ी संख्या में युवा मित्र टंकी के नीचे बैठे हैं. मौके पर पुलिस अधिकारी, सिविल डिफेंस और मेडिकल टीम भी मौजूद है. बता दें कि पिछली सरकार के समय युवा मित्र संविदा पर लगे थे, लेकिन भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही युवा मित्रों को हटाया दिया था. ऐसे में बहाली की मांग को लेकर युवा मित्र पिछले 71 दिन से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं.
अनूपगढ़ के नेशनल हाईवे नंबर 911 पर स्थित एक कॉटन फैक्ट्री में आज दोपहर लगभग 12:15 बजे आग लग जाने के कारण करोड़ो रुपए का नरमा जलकर राख हो गया है.
करण सिंह यादव ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए ऐतिहासिक एक दिन है. भाजपा के सदस्य के रूप में मेरी जिंदगी की शुरुआत हुई है. इस पार्टी ने 10 वर्षों में अनेक कीर्तिमान स्थापित की है. ऐसी पार्टी में कोई भी क्यों नहीं आना चाहेगा. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की परिस्थितियों विकेट है, शीर्ष नेतृत्व नशे में है. हमारा नेतृत्व यात्रा कर रहे हैं उन्हें पता नहीं देश में क्या हो रहा है. अलवर का नेतृत्व राहत प्रशासन में कैद है. ऐसी स्थिति में मेरा दम घुट रहा था. जसवंत यादव रामहेत यादव के साथ हम बीजेपी को ज्वाइन करने आए. भगवा दुपट्टे के लिए सब लालायित हैं.
आज बीजेपी-कांग्रेस में नेताओं की जॉइनिंग हो रही है. इस बीच एक पुराने मामले का जिन्न बोतल से निकला है. दरअसल, एक दुष्कर्म पीड़ित सब-इंस्पेक्टर हाईकोर्ट पहुंची और मामला री-ओपन कराने की गुहार लगाई. पीड़िता का कहना है कि रसूखदार राजनीतिक दलों से जुड़ रहे हैं. ऐसे में कौन उसकी सुरक्षा करेगा? पीड़ित ने पार्टी के कई उच्च पदाधिकारियों को पत्र लिखा. आरोपी नेताओं को पार्टी में लेने से रोकने की गुहार लगाई. बता दें कि पीड़िता ने भंवर सिंह पलाड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
भाजपा ज्वाइन करने वालों में महिला जनप्रतिनिधि, नेता भी शामिल हैं. अजमेर जिला प्रमुख सुशीला पलाड़ा भाजपा मुख्यालय पहुंची. आज वह भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी. बता दें कि सुशीला भाजपा से निष्कासित चल रही थी. पूर्व कांग्रेस महासचिव रीमा अग्रवाल और सामाजिक कार्यकर्ता पूजा छाबड़ा भी आज बीजेपी ज्वाइन करेंगी.
उम्मेदाराम बेनीवाल का आरएलपी से इस्तीफा...
उम्मेदाराम ने हनुमान बेनीवाल को टैग करते हुए अपना इस्तीफा शेयर किया. उन्होंने लिखा - राम-राम साथियों..!! आज राजनीतिक कारणों से आरएलपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. माननीय हनुमान बेनीवाल एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से यहां तक पहुंचाया. दो बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया. इसके लिए बेनीवाल और आरएलपी कार्यकर्ताओं का आभार. सूत्रों के अनुसार, आज उम्मेदाराम बेनीवाल कांग्रेस में शामिल होंगे. ऐसे में उन्हें बाड़मेर से कांग्रेस का टिकट मिल सकता है.
आज लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी जो चुनाव पूर्ण होने तक लागू रहेगी. इस दौरान किसी भी तरह की सरकारी घोषणाएं या उदघाटन पर बैन रहेगा. नेता-उम्मीदवार सरकारी गाड़ी-बंगले का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. सांसद निधि से कोई नया फंड जारी नहीं किया जा सकेगा. सरकारी खर्च पर विज्ञापन भी जारी नहीं हो सकेंगे. अफसरों, कर्मचारियों के ट्रांसफर –पोस्टिंग पर प्रतिबंध भी रहेगा. चुनाव प्रचार के लिए कोई भी पार्टी–उम्मीदवार धार्मिक स्थलों और बच्चों का इस्तेमाल नहीं कर सकते. बच्चों को गोद में लेने, गाड़ी में बैठाने, रैली में शामिल करने, बच्चों से पोस्टर, पर्चे बांटने से लेकर नारेबाजी तक सब पर रोक रहेगी.
नई जॉइनिंग से आज कांग्रेस देगी बीजेपी को जवाब!
आज कांग्रेस के कुनबे में भी बढ़ोतरी होगी. आज दोपहर 12 बजे पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा कुछ प्रमुख नेताओं को कांग्रेस जॉइन कराएंगे. सूत्रों के अनुसार, इनमें उम्मेदाराम बेनीवाल भी शामिल हो सकते हैं. वहीं, बाड़मेर से पार्टी उम्मेदाराम टिकट दे सकती है.
#BREAKING_NEWS : बाड़मेर जिले की राजनीति में भी बड़ा उलटफेर, RLP नेता उम्मेदाराम आज कर सकते हैं कांग्रेस ज्वाइन@INCRajasthan #RLP #LokasabhaElection2024 #RajasthanWithZee pic.twitter.com/UMit6B2oZx
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 16, 2024
भाजपा का आज फिर कुनबा बढ़ेगा. आज सीएम भजनलाल शर्मा के समक्ष भरतपुर की पूर्व जिला प्रमुख लीलावती, पूर्व प्रधान मीनू सिंह पूर्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और बसपा से भरतपुर विधानसभा के प्रत्याशी गिरीश चौधरी बीजेपी ज्वाइन करेंगे.
पहले हम जनता के लिए पेयजल की व्यवस्था करेंगे-जल मंत्री
राजस्थान में प्रस्तावित नहरबंदी स्थगित, इंदिरा गांधी नहर में इस बार नहीं होगी नहरबंदी, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने जारी किए आदेश, पश्चिमी राजस्थान के 8 जिलों को जल संकट से मिलेगी निजात, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़, अनूपगढ़,बीकानेर,चूरू, नागौर,जैसलमेर,जोधपुर में जल संकट से मिलेगी राहत, किसानों को सिंचाई के लिए भी मिलता रहेगा पानी, 20 मार्च से 19 अप्रैल तक प्रस्तावित थी नहरबंदी, पेयजल की व्यवस्था होने के बाद की जाएगी नाहरबंदी,
पदभार ग्रहण करने के महज 2 दिन बाद ही बगरू SP सुरेंद्र सिंह का फिर तबादला हो गया है. बुधवार को सुरेंद्र सिंह ने बगरू एसीपी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया था, जिसके बाद शुक्रवार देर रात जारी तबादला सूची में भी एसीपी सिंह का नाम आया. अब उन्हें चाकसू लगाया गया है.
#Jaipur #बगरू पदभार ग्रहण करने के 2 दिन बाद फिर हुआ तबादला
एसीपी बगरू सुरेन्द्र सिंह का फिर से किया गया स्थानांतरण, देर रात जारी तबादला सूची में एसीपी सिंह को अब लगाया गया है चाकसू, रविवार को जारी सूची में लगाया गया था एसीपी बगरू...@pradeepsonizee @DcDmJaipur @jangid29… pic.twitter.com/wLEQXvZaYX
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 16, 2024
गृह विभाग ने आठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है. राजेंद्र सिंह सिसोदिया को कमांडेंट एसडीआरएफ, सुरेंद्र सिंह शेखावत को डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, प्रवीण कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW बारां, पवन कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल चित्तौड़गढ़, अंजुम कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचसीएमयू बीकानेर, भंवरलाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नगर, कैलाश दान जुगतावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस बीकानेर और प्रीति कंकाणी को डिप्टी कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर लगाया गया है. साथ ही 14 मार्च को प्रकाश कुमार शर्मा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर से किया गया तबादला निरस्त किया गया.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आज फिर बड़ा झटका लगेगा. आज कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर- Rajasthan News: नहीं थम रहा सिलसिला! एक बाद एक बड़े नेता BJP में हो रहे शामिल...
#Jaipur : कांग्रेस को आज फिर बड़ा झटका लगेगा @BJP4India @BJP4Rajasthan @cpjoshiBJP @INCRajasthan @VishnuRajasthan #LokSabhaElection2024 #RajasthanWithZee pic.twitter.com/ob7Y11mTCG
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 16, 2024
आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, जिसके बाद देशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाएगी.
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
तारीख जारी होने के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान
गहलोत ने किया ट्वीट
लिखा - आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है
देश में बढ़ती महंगाई, असमानता, बेरोजगारी व राजनीतिक भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आपके वोट का उपयोग जरूर करें।
समस्त प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि परिवर्तन के संकल्प के साथ आगामी 19 अप्रैल व 26 अप्रैल को राजस्थान में होने वाले मतदान में कांग्रेस को वोट देकर हर वर्ग के न्याय की गारंटी सुनिश्चित करें - गहलोत
आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है।
देश में बढ़ती महंगाई, असमानता, बेरोजगारी व राजनीतिक भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आपके वोट का उपयोग जरूर करें।
समस्त प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि परिवर्तन के संकल्प के साथ आगामी 19 अप्रैल…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 16, 2024
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.