Pali: पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड पर मारवाड़ जंक्शन से होकर सोजत एवं नाडोल जोजावर की ओर चलने वाली निजी बस संचालकों द्वारा गलत अनैतिक एवं मनमाने तरीके से यात्रियों से किराया वसूला जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग द्वारा जारी किराया लिस्ट से दोगुना एवं तिगुना रेट से इन यात्रियों से किराया लिया जा रहा.मात्र 10 किलोमीटर का ₹20 और 20 किलोमीटर का ₹40 किराया लिया जा रहा.कई बार इन यात्रियों एवं नगर वासियों एवं सामाजिक संस्थानों ने प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा लेकिन कुछ नहीं हो पाया.जबकि पाली से मारवाड़ जंक्शन एवं जोधपुर की ओर चलने वाली बसें रियायत एवं सरकारी रेट से किराया ले रही.


तो वहीं, दूसरी और सोजत से नाडोल और जोजावर की ओर चलने वाली निजी बस संचालकों द्वारा गलत एवं अनैतिक तरीके से मनमाने ढंग से यात्रियों से किराया वसूला जा रहा जो यात्रियों के साथ धोखा है.


आज अनेक यात्रियों ने प्रशासन एवं परिवहन विभाग से इन निजी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ताकि यात्रियों को राहत प्रदान की जा सके.मंहगाई की मार झेल रहे क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की कि निजी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: राजस्थान में 30 हजार सफाई कर्मचारियों की होगी भर्ती, इस तारीख से शुरू होने वाले हैं आवेदन