Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश में 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, 'हेल्थ राज्य का विषय है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को वैक्सीनेशन की घोषणा कर दी इसके लिए भी हमने मांग की थी.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश में 18 से 45 साल उम्र के युवाओं को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की है. सीएम की घोषणा पर डॉक्टर पूनिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन को लेकर हम तो पहले से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग कर रहे थे, जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों ने फ्री वैक्सीनेशन करने का ऐलान किया है.


ये भी पढ़ें-कोरोना से बचाव के लिए कोर ग्रुप का गठन, राहत कार्य में विभागों के बीच होगा बेहतर समन्वय


 


उन्होंने कहा, 'राज्य में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन के अभियान में और तेजी लाने की जरूरत है, इसको लेकर मुख्यमंत्री को एक डेडिकेटेड एक्शन प्लान बनाने की जरूरत है, दूसरे डोज को लेकर भी विशेष अभियान की जरूरत है, क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है.'


ये भी पढ़ें-कोरोना जंग में भारत की होगी जीत, मजबूत इच्छाशक्ति से हारेगा कोविड: सतीश पूनिया


 


केंद्र की बड़ी पहल स्वागत योग्य
केंद्र की मोदी सरकार वैक्सीनेशन सहित सभी जरूरी संसाधन राज्यों को उपलब्ध करा रही है, इसके लिए विदेशों से भी वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन आपूर्ति मंगाने की मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से देश के जिला मुख्यालयों पर 551 मेडिकल ऑक्सीजन  उत्पादन प्लांट की स्थापना करने को मंजूरी दी है, देश के मानवहित में  मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय  है.