कोरोना जंग में भारत की होगी जीत, मजबूत इच्छाशक्ति से हारेगा कोविड: सतीश पूनिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan890419

कोरोना जंग में भारत की होगी जीत, मजबूत इच्छाशक्ति से हारेगा कोविड: सतीश पूनिया

Jaipur News: पूनियां ने कहा, 'मैं भरोसे और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा-राजस्थान जीतेगा, जरूरत है सिर्फ आपकी मजबूत इच्छाशक्ति की है.'

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष हैं सतीश पूनिया. (फाइल फोटो)

Jaipur: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा, 'मैं भरोसे और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा-राजस्थान जीतेगा, जरूरत है सिर्फ आपकी मजबूत इच्छाशक्ति की, आपके स्व-अनुशासन की और आपकी जनभागीदारी की.'

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने रविवार को 'कोरोना-जनभागीदारी और हमारी भूमिका विषय पर' प्रदेश के आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल लाइव संवाद किया.  इस दौरान लोगों के सवालों के जवाब भी दिए, जिसमें उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे.

उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया के सामने कोरोना का संकट है, लोग बताते हैं कि स्पेनिग फ्लू, प्लेग इत्यादि का कहर, चेचक, भूकंप इस तरह की अनेक त्रासदियां पृथ्वी ने झेली हैं, भारत में हमारे बड़े-बुर्जुग एवं हम लोग अनेक चुनौतियों के साक्षी हैं, कोरोना की एक लहर का मुकाबला हम सब लोगों ने मिलकर किया, अब दूसरी लहर का भी हम मिलकर मुकाबला कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें-Jaipur में समिति की अनुशंसा पर मिलेगी रेमडेसिवीर, DM ने किया गठन

 

पूनिया ने कहा, 'कोरोना संक्रमण की पहली लहर में हम सबने देखा कि किस तरह से सेवा भाव के साथ लोगों ने जोखिम लेकर सेवा की, हम लोग कोरोना की लड़ाई जीते, यह कोरोना के खिलाफ दूसरी जंग है जो जनता की भागीदारी से ही हम जीतेंगे, हम सब लोग इस समाज की व्यवस्था में, प्रक्रिया में, हिस्सेदार हैं, जब इस तरह का कोई भयानक मंजर होता है तो स्वाभाविक तौर पर भय और डर का माहौल होता है. अफ्रीका के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ नेल्सन मंडेला कहते थे कि आशावाद जीत का लक्षण है, डर भय लोगों में हार की आशंका पैदा करते हैं, तो हमें डर के आगे जीत को लक्ष्य बनाकर कोरोना को हराना है.'

हेल्पलाइन पर ऑक्सीजन, रेमेडीसिविर, ICU के फोन
कोरोनाकाल में पिछले दिनों भाजपा ने प्रदेशभर में  'सेवा ही संगठन' के सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद के लिये एक हेल्पलाइन 08929208080 स्थापित की, जिसके माध्यम से लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है, इस पर सबसे ज्यादा रेमेडिसिवर, ऑक्सीजन, आइसीयू इत्यादि को लेकर ज्यादा कॉल्स आने की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में 18 वर्ष से ऊपर सभी को फ्री में मिलेगी कोविड वैक्सीन, CM गहलोत ने किया ऐलान

 

'हर आदमी नहीं पहुंचे अस्पताल'
डॉक्टर्स, विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी लोग सभी अपील कर रहे हैं कि सामान्य खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण कोरोना नहीं हैं, गंभीर लक्षण हैं तो जांच जरूर करवाएं. जानकारी में आया है कि देशभर में 4 लाख 98 हजार संक्रमण के आंकड़े आए, उनमें से 3.50 से अधिक रिकवरी वाले हैं, इसका मतलब साफ है कि प्रारंभिक तौर पर गंभीर लक्षण नहीं हैं तो हम सब लोग घर पर आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों के परामर्श से स्वस्थ हो सकते हैं.

MP-MLA निभाए अपनी जिम्मेदारी 
पाली के विधायक ज्ञानचंद पारख प्रतिदिन लगभग 18 घंटे सेवा कार्य कर रहे हैं, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल रही है, पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों से भी अपील एवं आग्रह है कि जनसेवा में पूरी सक्रियता से भागीदारी निभायें, साथ ही पार्टी पदाधिकारी भी जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रहें.

Trending news