Udaipur Samachar: ये कोर ग्रुप उपखंड-ग्राम पंचायत स्तर पर SDM या इन्सीडेंट कमांडर को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के लिए सहयोग करेंगे.
Trending Photos
Udaipur: उदयपुर में कोरोना बचाव और राहत कार्यों में लगे विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए उपखंड स्तर-ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप का गठन किया गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड स्तर पर इन्सीडेंट कमांडर को इस कोर ग्रुप का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में कोर ग्रुप का गठन किया गया है. ये कोर ग्रुप उपखंड-ग्राम पंचायत स्तर पर SDM या इन्सीडेंट कमांडर को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के लिए सहयोग करेंगे.
कोर ग्रुप को सौंपी जिम्मेदारियां
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सभी SDM को कोर ग्रुप के माध्यम से राज्य सरकार के निर्देशानुसार सक्रियता के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उपखंड व ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप सोशल डिस्टेंसिंग, संसाधनों की उपलब्धता, खाद्य व राहत सामग्री का वितरण, क्वांरटाइन सेंटर का प्रबंधन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, कोरोना से बचाव के प्रचार-प्रसार, बाहर से आए लोगों की सूचना का संकलन जैसे कार्य करेगा.
उपखंड स्तर पर बनेगा कंट्रोल रूम
उपखंड स्तर पर कोर ग्रुप में एसडीएम की अध्यक्षता में पुलिस उप अधीक्षक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता PWD, BCMO, सहायक कृषि अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगरपालिका EO, कृषि मंडी सचिव को सदस्य बनाया गया है. जबकि पंचायत समिति विकास अधिकारी को संयोजक व तहसीलदार को सह-संयोजक बनाया गया है.
इससे उपखंड स्तर पर कोरोना बचाव व राहत कार्यों में विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा. इस कोर ग्रुप द्वारा तहसील कार्यालय, उपखंड कार्यालय या पंचायत समिति कार्यालय में उपखंड स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन कार्य करेगा. इस कंट्रोल रूम में अराजपत्रित कर्मचारियों की अलग-अलग पारियों में ड्यूटी लगाई गई है.
ग्राम पंचायतों के कोर ग्रुप में ये अधिकारी
पंचायत प्रारंभिक अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप बनाया गया है. इसमें ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, ANM, कृषि पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगे. ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय या राजीव गांधी सेवा केन्द्र में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी. कोरोना बचाव व राहत कार्य के लिए विभिन्न कर्मचारियों को ग्राम पंचायत वार जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आयुर्वेद, होम्योपैथिक-यूनानी चिकित्साधिकारी देंगे मोबाइल पर परामर्श
इसके साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग के निर्देश पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर चिकित्सिय हेल्पलाइन परामर्ष सेवाएं शुरू की गई है. इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्साधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है. जो आन कॉल लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए परामर्श देंगे.
आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.शोभालाल औदिच्य (9414620938), वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेष कुमार कटारा (9413811972), वरिष्ठ होम्योपौथिक चिकित्साधिकारी डॉ हारून रसीद (9414160187), वरिष्ठ होम्योपौथिक चिकित्साधिकारी डॉ. दिव्य वर्मा (9414166690) एवं वरिष्ठ यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद शकील (9887125125) मोबाइल पर कोरोना से बचाव एवं आवष्यक उपाय संबंधी परामर्श देंगे.
इसके तहत डॉ. औदिच्य व डॉ. रसीद का ड्यूटी समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक एवं डॉ. कटारा व डॉ. वर्मा का ड्यूटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा. जबकि डॉ शकील का ड्यूटी समय सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक रहेगा.
(इनपुट-अविनाश जागनावत)