Rajasthan Speaker Vasudev Devnani  News : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विधानसभा में शीघ्र ही हेल्प डेस्क की स्थापना होगी, जो राजस्थान के प्रत्येक विधायक को पेपरलेस प्रक्रिया का प्रशिक्षण देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा को पेपरलेस बनाये जाने के लिए विधानसभा के सूचना तकनीक से जुडे़ अधिकारियों की एक बैठक में मंगलवार को देवनानी ने कहा कि आज के जमाने में डिजिटल सुरक्षा आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान विधानसभा को साइबर खतरों से बचाने के लिए सभी सुरक्षात्मक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें. देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में टेक्नीकल और डिजिटल अपग्रेड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए.


देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान विधानसभा की गतिविधियों की जानकारी आमजन को तुरन्त मिल सके, इसके लिए संसद टीवी की तरह राजस्थान विधानसभा का भी टीवी चैनल और वॉटसअप चैनल बनाया जाएगा. राजस्थान विधानसभा को आमजन से जोड़ने के लिए अद्धतन सूचना तकनीक का उपयोग किया जाएगा. राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली को पेपरलेस बनाया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्य करें, ताकि साइबर खतरों से विधानसभा सुरक्षित रह सके.


विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि आज का जमाना आमजन तक जल्द  से जल्द सूचना पहुंचाने का है. उन्होंने कहा कि विधानसभा की सोशल मीडिया की सभी एप्लीकेशन्स को तुरन्त अपग्रेडेशन करें, सूचनाओं को अपडेट रखें. विधानसभा के यूटयूब चैनल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई सोच और अद्धतन सूचना तकनीक के साथ कार्य करने के लिए भी निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- Politics: दौसा पहुंचे सचिन पायलट ने बताया, क्या है लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का प्लान


बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, नेशनल इन्फोर्मेटिकस सेन्‍टर के राजस्थान प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, सेन्टर के विधानसभा में प्रभारी सोहन लाल कुमावत, प्रमुख शोध व सन्दर्भ अधिकारी विनोद मिश्रा सहित विधानसभा की आईटी सेल से जुडे़ हुए अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.