प्रयोगशाला सहायक परीक्षा: इस मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र में बदलाव, जानें क्या है समय
प्रदेश भर में पहले चरण की परीक्षा के लिए 2 लाख 72 हजार 551 और दूसरे चरण की परीक्षा की परीक्षा के लिए 2 लाख 74 हजार 950 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
Jaipur: 28 से 30 जून तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 28 और 29 जून को यहां दो पारियों में प्रयोगशाला सहायक विज्ञान संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं 30 जून को एक पारी में प्रयोगशाला सहायक भूगोल संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं 30 जून को दूसरी पारी में प्रयोगशाला सहायक विज्ञान संघ सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा.
28 और 29 जून को प्रदेश के 1681 परीक्षा केंद्रों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं राजधानी जयपुर में भी परीक्षा के लिए 327 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 47 हजार 501 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए हैं. पहले दो दिन प्रथम चरण की परीक्षा जयपुर के 162 और दूसरे चरण की परीक्षा 165 परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रदेश में प्रथम चरण की परीक्षा 834 और दूसरे चरण की परीक्षा 847 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जयपुर में प्रथम चरण और दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 60-60 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं.
प्रदेश भर में पहले चरण की परीक्षा के लिए 2 लाख 72 हजार 551 और दूसरे चरण की परीक्षा की परीक्षा के लिए 2 लाख 74 हजार 950 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसके साथ ही 30 जून को होने वाली प्रयोगशाला सहायक भूगोल सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन पहली पारी में होगा. जिसमें जयपुर के 165 परीक्षा केंद्रों सहित प्रदेश के 761 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जयपुर में 60 हजार और प्रदेश भर में 2 लाख 45 हजार 450 अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. वहीं दूसरी पारी में प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. यह परीक्षा केवल जयपुर के 120 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसके लिए 41 हजार 556 अभ्यार्थी पंजीकृत हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हो रही इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कोटा संभागीय जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली परीक्षा में कोटा मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र में आंशिक संशोधन किया है. कोटा मुख्यालय पर आवंटित केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कोटा के स्थान पर गलती से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा अंकित हो गया है. संबंधित अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वह 28 जून से 30 जून तक आयोजित प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा केंद्र का नाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कोटा का केंद्र क्रमांक 24120 के स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कोटा केंद्र क्रमांक 24120 पढ़े और इस संशोधन को ध्यान में रखकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचे.
28 और 29 जून को दो पारियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा.साथ ही 30 जून को एक पारी में सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें