Rajasthan Weather Update: दिसंबर महीने में सर्दी में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी दर्ज होने लग गई है. प्रदेश में पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में हल-चल देखने को मिल रही थी. पश्चिमी विकशॉप के विदा होते ही प्रदेश के तापमान में कमी आने लगी जो लगातार बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट लगातार जारी है. पूर्वी,पश्चिमी राजस्थान के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में सर्दी ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है. आज प्रदेश में सबसे सर्द माउंट आबू रहा. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पहुंच गया जो प्रदेश में सबसे कम दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का अधिकतम न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 2 से 3 बाद तापमान स्थिर रहने की संभावना व्यक्त की गई है. फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया.


वहीं संगरिया, सीकर,चूरू का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के करीब दर्ज हुआ. पिलानी,सिरोही, जालौर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान की बात की जाए बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. इसी बीच जालौर,चूरू,फलोदी, जोधपुर, फतेहपुर, पिलानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री के करीब दर्ज हुआ.


मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में और आएगी कमी. ओर प्रदेश के कुछ जिलों में घना कोहरा सुबह के समय छाए रहने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और अधिक कमी आएगी.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान के प्रसिद्ध पंडितों की बयानी जानिए किस नाम पर बैठी सीएम की गोटी!


Rajasthan New CM Live:15 दिसंबर से पहले बनेगी राजस्थान में नई सरकार, 16 दिसंबर से शुरू हो रहे है मलमास